Kia ने 2021 में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक Kia EV6 को पेश किया था। कार अपनी लॉन्ग रेंज के लिए जानी जाती है। अब इसका लाइट वर्जन EV6 Air भी दुनिया के सामने है, जिसका दमखम दिखाने के लिए Kia ने एक नया कैंपेन प्लान किया है। नई योजना के तहत EV6 Air इलेक्ट्रिक कार को 5,700 km से ज्यादा की यात्रा कराई जाएगी, जिसमें कार 15 देशों से होकर गुजरेगी।
TOI के
अनुसार, Kia EV6 Air के लिए इस एक्सपीडिशन एक्सपर्ट मैक्स एडवेंचर (Max Adventure) EV6 को ओस्लो, नॉर्वे से लिस्बन, पुर्तगाल तक केवल पांच दिनों में चलाने की योजना बना रहा है। 5,760 km का 'Driven To Extremes Euro EV Marathon' एक्सपीडिशन महज 120 घंटों में 15 देशों का दौरा करेगा।
रिपोर्ट बताती है कि Kia UK के सहयोग से, टीम 5 सितंबर को ड्राइव शुरू करेगी और 9 सितंबर (वर्ल्ड ईवी डे) पर लिस्बन पहुंचने का लक्ष्य रखेगी। यह दूसरी बार है जब टीम किआ EV6 का उपयोग करने का विकल्प चुन रही है। इससे पहले, कंपनी ने हाल ही में ईवी में पहली 'Fen to Fell' ड्राइव को पूरा करने के लिए कार का इस्तेमाल किया था, जो ब्रिटेन की सबसे निचली से सबसे ऊंची सड़कों से 334 किलोमीटर का मार्ग है। यह पहली बार था जब इसमें एक इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल किया गया था और कार ने सिंगल चार्ज में इसे पूरा किया था, जबकि आखिर में इसमें 171 km की रेंज बची हुई थी।
टीम यूके कथित तौर पर उत्तरी आयरलैंड और यूरोप के सभी हिस्सों में चार्जर तक आसान पहुंच के लिए 'किआ चार्ज' का उपयोग करेगी।
EV6 'Air' सिंगल चार्ज में 525 km की WLTP रेंज देने का दावा करती है। कार में 800V अल्ट्रा-रैपिड चार्जिंग तकनीक भी है, जो पिट स्टॉप के समय कार को कुछ मिनटों में चार्ज करने का काम करेगी। बता दें कि यह 350 kW चार्जर का उपयोग करने पर 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक, या 50kW चार्जर का उपयोग करके 1 घंटे 13 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।