कार निर्माता कंपनी Kia India ने गुरुवार को बताया कि कंपनी ने देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 की बुकिंग शुरू कर दी है। एक अलग ईवी प्लेटफॉर्म द इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बेस्ड Kia EV6 भारत में में Kia की ईवी की शुरुआत का प्रतीक है। आइए Kia EV6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर अनुमानित कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Kia EV6 की मात्र 100 यूनिट
खास बात यह है कि EV6 की सिर्फ 100 यूनिट्स ही कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर भारत में आएंगी और इस साल से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। इंपोर्ट की जाने वाली कार अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाली है।
कैसे करें बुकिंग
अगर आप Kia EV6 को बुकिंग करने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि किआ ईवी6 को महज 3 लाख रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक कार खासतौर पर 12 शहरों में 15 चुनिंदा डीलरशिप के जरिए बुक की जा सकती है। वहीं ऑनलाइन माध्यम की बात करें तो आप Kia India की वेबसाइट के जरिए भी बुकिंग कर सकते हैं।
Kia India के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ Tae-Jin Park ने कहा कि 'इंडियन ऑटोमेटिव इंडस्ट्री बदल रही है और किआ इस बदलाव में सबसे आगे है। समय-समय पर हमने अपने वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट और सर्विस के जरिए यह साबित करके दिखाया है जो कि भारतीय नागरिकों की अधूरी जरूरतों को भी पूरा करते हैं।' देश में ईवी6 की शुरुआत उसी को दोहराती है।
Kia EV6 की पावर और स्पेसिफिकेशंस
पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो स्टेटमेंट के अनुसार, Kia EV6 एक बार फुल चार्ज होने पर 528 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम हो सकती है। वहीं स्पीड की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 5.2 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। चार्जिंग समय की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक कार 350KWh चार्जर के इस्तेमाल से महज 18 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
Kia EV6 के फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो Kia EV6 में ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टीपल ड्राइव मोड, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीप एसिस्ट सिस्टम और 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए जाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।