भारत में Revolt Motors की RV 300 और RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक (Electric bikes) ने धूम मचाई हुई है, क्योंकि इन दोनों बाइक की कीमत कम है और ये कई दमदार फीचर्स से लैस आती है। लोकप्रियता का एक कार इनका पूरी तरह से मेड इन इंडिया होना भी है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि Kabira नाम का एक भारतीय मोबिलिटी स्टार्टअप है, जिसने इसी साल अपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है और ये दोनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Electric Motorcycles) स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ आती हैं और अच्छी रेंज के साथ दमदार पावर का भी दावा करती हैं। भारत में इनकी सीधी टक्कर Revolt की दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स से होता है। ऐसे में आइए Kabira KM3000 और KM4000 की भारत में कीमत और इनमें मिलने वाली रेंज व पावर के बारे में जानते हैं।
Kabira KM3000, KM4000 price in India, sale details
Kabira KM3000 और KM4000 को इसी साल भारत में लॉन्च किया गया था और ग्राहक इन्हें जल्द कंपनी की
वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन प्री-बुक करा सकेंगे। किफायती KM3000 इलेक्ट्रिक बाइक की भारत में कीमत 1,26,990 रुपये (एक्स-शोरूम गोआ) है और प्रीमियम KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक 1,36,990 रुपये है। शुरुआत में इसे दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, बैंगलोर, गोवा और धारवाड़ में बेचा जाएगा।
Kabira KM3000 specifications
दोनों बाइक को पहली नज़र में देखते ही पता चलता है कि कंपनी इनके जरिए भारतीय युवाओं को टार्गेट करना चाहती है। फेयरिंग के कारण KM3000 स्पोर्टी फील देती है। यह आपको Kawasaki Ninja 300 की काफी याद दिलाएगी। इसका डिज़ाइन ऐसा है कि शायद ही किसी को यह इलेक्ट्रिक बाइक लगे। पावर के मामले में भी बाइक दमदार है। कंपनी के अनुसार, KM3000 में हाई-टॉर्क BLDC हब मोटर का इस्तेमाल हुआ है। यह मोटर 6000W की अधिकतम पावर जनरेट कर सकती है। इसे खास भारतीय रोड के लिए डिज़ाइन किया गया है, इसलिए यह IP67 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है।
बैटरी भी दमदार है। कंपनी का
दावा है कि इसका बैटरी पैक पावरफुल LFP सेल से लैस है। इस पैक की क्षमता 4.4KW है और इसमें से 4KW क्षमता का इस्तेमाल किया जा सकता है। बाइक में तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं। ECO मोड में बाइक सिंगल चार्ज में 120km की रेंज निकाल सकती है। City मोड में 95km और Sports मोड में सबसे कम 60km रेंज मिलती है। हालांकि पावर में भी अंतर है। स्पोर्ट्स मोड में बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है। बाइक 0-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार मात्र 3.1 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है। नॉर्मल चार्जर के साथ बैटरी पैक फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट लगेगा और चार्जिंग बूस्ट मोड में बैटरी पैक मात्र 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा।
Kabira KM4000 specifications
KM4000 देखने में आपको इस प्राइस रेंज में आने वाली Yahama बाइक की याद दिलाएगी। इसे नेकेड स्ट्रीट फाइटर का रूप दिया गया है।
पावर के मामले में यह बाइक भी काफी दमदार है। कंपनी के अनुसार, KM4000 में भी हाई-टॉर्क BLDC हब मोटर का इस्तेमाल हुआ है। हालांकि यह मोटर 8000W की अधिकतम पावर जनरेट कर सकती है। इसमें भी IP67 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग मिलती है।
The company says that its R&D team spent 2 years developing the upcoming electric motorcycles
कंपनी का दावा है कि इसका बैटरी पैक पावरफुल LFP (Li-ION) सेल से लैस है। इस पैक की क्षमता 4.4KW है। बाइक में तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं। ECO मोड में बाइक सिंगल चार्ज में 150km की रेंज निकाल सकती है। City मोड में 110km और Sports मोड में सबसे कम 90km रेंज मिलती है। हालांकि पावर में भी अंतर है। स्पोर्ट्स मोड में बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है। बाइक 0-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार मात्र 3.1 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर के साथ बैटरी पैक फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट लगेंगे और चार्जिंग बूस्ट मोड में मात्र 2 घंटे में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी।