क्‍या मेटावर्स फेल हो रहा? 2022 में VR हेडसेट्स की सेल में 12% की गिरावट

रिसर्च फर्म एनपीडी ग्रुप के आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में VR हेडसेट्स की बिक्री 2022 में 2 फीसदी घटकर 1.1 बिलियन डॉलर रह गई।

क्‍या मेटावर्स फेल हो रहा? 2022 में VR हेडसेट्स की सेल में 12% की गिरावट

ये आंकड़े फेसबुक जैसी उन तमाम कंपनियों के लिए चुनौती हैं, जो मेटावर्स की दुनिया में उज्‍ज्‍वल भविष्‍य देख रही हैं।

ख़ास बातें
  • VR हेडसेट्स की बिक्री में आई गिरावट
  • मेटावर्स में निवेश करने वाली कंपनियों के लिए चुनौती हैं आंकड़े
  • 2023 के लिए नहीं है कोई स्‍पष्‍टता
विज्ञापन
अक्‍टूबर 2021 में जब मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक (Facebook) का नाम बदलकर मेटा (Meta) रखा, तब ज्‍यादातर लोगों ने पहली बार मेटावर्स (Metaverse) के बारे में जाना। मेटावर्स एक आभासी दुनिया यानी वर्चुअल वर्ल्‍ड है। इसके जरिए अलग-अलग शहरों या देशों के लोग इस तरह कनेक्‍ट हो सकते हैं, जैसे वह एक-दूसरे के साथ हों। मेटावर्स से जुड़ने के लिए चाहिए हाई-स्‍पीड इंटरनेट और वर्चअल रिएलिटी हेडसेट (virtual reality headsets)। लेकिन क्‍या यह सेक्‍टर उस तेजी से आगे नहीं बढ़ रहा, जिसकी उम्‍मीद जताई गई थी? क्‍या मेटावर्स फेल हो रहा है? एक रिपोर्ट में सामने आए आंकड़ों ने यह सवाल खड़ा किया है।   

CCS Insight के आंकड़ों में बताया गया है कि इस साल दुनियाभर में वर्चुअल और ऑगमेंटेड रिएलिटी हेडसेट (virtual and augmented reality headsets) की शिपमेंट 12 फीसदी घटकर 96 लाख रह गई। वहीं, रिसर्च
फर्म एनपीडी ग्रुप से CNBC को मिले आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में VR हेडसेट्स की बिक्री 2022 में 2 फीसदी घटकर 1.1 बिलियन डॉलर रह गई। ये आंकड़े फेसबुक जैसी उन तमाम कंपनियों के लिए चुनौती हैं, जो मेटावर्स की दुनिया में उज्‍ज्‍वल भविष्‍य देख रही हैं और इससे जुड़ी तकनीकों में निवेश कर रही हैं। 

हालांकि मार्क जुकरबर्ग ने अपने एक बयान में कहा था कि मेटावर्स को मुख्यधारा में आने में एक दशक तक का समय लग सकता है। लेकिन उन्‍होंने यह उम्‍मीद जताई थी कि यह सेक्‍टर सैकड़ों अरब डॉलर के बिजनेस वाला है। अब जो आंकड़े सामने आए हैं, उससे यह कहा जा सकता है कि मेटावर्स को अभी लंबा सफर तय करना है।

मेटा, वर्चुअल रिएलिटी मार्केट में बड़ा नाम है। हालांकि उसके वीआर हेडसेट्स मार्केट में रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे। रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी के Quest 2 और Quest Pro ठीकठाक कीमत वाले वीआर हेडसेट्स हैं। Quest 2 को साल 2020 में लाया गया था, इसने 2022 में सेल में गिरावट देखी है। वहीं Quest Pro के दाम 1100 डॉलर से ज्‍यादा हैं, जो इसे एक महंगा प्रोडक्‍ट बनाते हैं। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि साल 2023 में VR डिवाइसेज फ‍िर जोर पकड़ेंगे या नहीं। वैसे भी मार्केट में मंदी की आशंका गहराई हुई है। हालांकि नए साल में कुछ और प्रोडक्‍ट इस क्षेत्र में आ सकते हैं। ऐपल का मिक्‍स्‍ड रिएल‍िटी हेडसेट लॉन्‍च हो सकता है। इसकी कीमत 2 से 3 हजार डॉलर के बीच हो सकती है। इस डिवाइस में अंदर-बाहर करीब 10 कैमरे लगे होंगे। वहीं, Sony का PlayStation VR2 हेडसेट नए साल की शुरुआत में लॉन्‍च हो सकता है। इसे वो यूजर इस्‍तेमाल कर पाएंगे, जिनके पास PlayStation 5 होगा। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के लिए खतरे का सिग्नल! कोई कर रहा था चिप सीक्रेट लीक, TSMC ने लिया एक्शन
  2. Poco M7 Plus भारत में 7000mAh बैटरी और इन फीचर्स के साथ होगा रहा लॉन्च, जानें कब
  3. OnePlus 15 का डिजाइन लीक: अब नहीं दिखेगा गोल कैमरा, इन बदलावों के साथ होगा लॉन्च
  4. Amazon Great Freedom Festival 2025: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले Samsung फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट
  5. अब EPFO UAN बनाने से लेकर एक्टिवेट करने तक सभी काम होंगे सिर्फ UMANG ऐप पर, जानें कैसे
  6. Xiaomi ने लॉन्च किया नया Split AC, सेकेंडों में कूलिंग और हीटिंग के साथ हवा करेगा साफ, जानें और क्या है खास
  7. Vivo Y400 5G vs Honor X9c 5G vs Poco X7 Pro 5G: जानें कौन सा फोन रहेगा बेस्ट
  8. Amazon Great Freedom Festival 2025: 50MP कैमरा वाले Samsung फोन पर 15 हजार से ज्यादा बचत
  9. Amazon Great Freedom Festival 2025: iPhone 15 Plus, iPhone 16 Pro Max को 20 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदें
  10. क्या आपका नंबर अगला हो सकता है? AI की मदद से सरकार ब्लॉक कर रही है SIM, 4 लाख हुए बंद
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »