आईपीएल 2022 में आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच दिन का पहला मुकाबला होना है। मुंबई इंडियंस के सितारे गरदिश में बने हुए हैं। टीम को शुरुआती पांच मैच गंवाने पड़े हैं। लगातार मिल रही इस हार से जहां एक तरफ टीम का मनोबल टूटा हुआ है, तो दूसरी ओर टीम की राह इस सीजन में अब मुश्किल होती जा रही है। अगर टीम ने स्थिति को नहीं संभाला तो हो सकता है कि मुंबई इस बार प्लेऑफ में भी न पहुंच पाए। कप्तान रोहित शर्मा के भरोसे आज टीम मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स से मुकाबला करने उतरेगी।
लखनऊ सुपर जाइंट्स को देखें तो टीम पांच में तीन मैच जीत चुकी है। इस वक्त टीम IPL 2022 टेबल में 5वें स्थान पर है। टीम ने पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ किया जिसमें इसे हार का सामना करना पड़ा था। आज फिर टीम अपने जीत के सिलसिले को फिर जारी करने की कोशिश के साथ मैदान में उतरेगी। कप्तान केएल राहुल टीम को जीत दिलाने के लिए कौन सी रणनीति अपनाते हैं, यह मैच शुरू होने के बाद ही पता लग पाएगा।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, बासिल थम्पी।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11:
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान।
IPL 2022 में, आज 16 अप्रैल को, दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है जो शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा। दिल्ली टीम के कैप्टन ऋषभ पंत हैं और टीम ने इससे पहले मैच कोलकाता की टीम को 44 रन से हराया था। पिछले मैच की जीत की बदौलत टीम का मनोबल चरम पर होगा। सीजन की पॉइंट्स टेबल में टीम 8वें नम्बर पर है।
बात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की करें तो पिछले मैच में टीम ने चेन्नई की टीम से हार का सामना किया। टीम अब तक हुए पांच मैचों में से 3 को जीत चुकी है और पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस संभाल रहे हैं। टीम को जीत दिलाने के लिए आज प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11:
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), ललित यादव, सरफराज खान, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान और खलील अहमद।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11:
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, सुयष प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, वनिंदु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।
How to watch IPL 2022 Mumbai Indians Vs Lucknow Super Giants and Delhi Capitals Vs Royal Challengers Bangalore Match Live
आज MI Vs LSG और DC Vs RCB के मैच का लाइव टेलीकास्ट Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 3 और Star Sports 3 HD पर देखा जा सकता है।
How to watch IPL 2022 online in India
Disney+ Hotstar भारत में IPL 2022 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए ऑफिशिअल स्ट्रीमिंग पार्टनर है। भारत में IPL मैच देखने का सबसे सस्ता तरीका Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन है जो 499 रुपये प्रति वर्ष की कीमत पर उपलब्ध है।
How to Watch IPL 2022 Mumbai Indians Vs Lucknow Super Giants and Delhi Capitals Vs Royal Challengers Bangalore Match Online Live Stream
MI Vs LSG और DC Vs RCB लाइव मैच आप Disney+ Hotstar, Jio TV, और Airtel TV पर भी देख सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।