फ्लिपकार्ट की फेस्टिव धमाका डेज़ सेल की शुरू हो गई है। इस सेल में फ्लिपकार्ट पर मौज़ूद सभी कैटेगरी के टॉप प्रोडक्ट पर ऑफर मिल रहे हैं। यह सेल 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चलेगी। इस बार ऑनलाइन रिटेल दिग्गज़ ने एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की है। एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके लिए किसी न्यूनतम राशि को खर्च करने की जरूरत नहीं है और ग्राहकों को एक कार्ड पर अधिकतम 2,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा फोनपे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और ऑर्डर व डिलिवरी करते समय 20 प्रतिशत कैशबैक (अधिकतम 200 रुपये) मिलेगा। हमने सेल में पहले दिन मिलने वाली कुछ ख़ास डील आपके लिए चुनकर निकाली हैं।
ऐप्पल आईफोन 8 64 जीबीफ्लिपकार्ट की इस सेल में
आईफोन 8 64 जीबी वेरिएंट को 59,999 रुपये (एमआरपी- 64,000 रुपये) की कीमत में खरीद सकते हैं। खरीदारी करने पर, पुराने फोन को एक्सचेंज के साथ 20,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट 99 रुपये में बायबैक गारंटी भी ऑफर कर रही है। यानी आईफोन वापस करने पर फ्लिपकार्ट बायबैक ऑफर के तहत 33,000 रुपये तक (6 से 8 महीने के अंदर लौटाने पर) और 28,000 रुपये (9 से 12 महीने के अंदर) और 20,000 रुपये (13 से 15 महीने के अंदर) मिलेंगे।
आईफोन 8 में इस साल ऐप्पल ने एक ग्लास बैक दिया है। आईफोन 8 में एक 4.7 इंच रेटिना एचडी डिस्प्ले है जो ट्रू टोन सपोर्ट से लैस है। इसमें एक नया ए11 बायोनिक चिप है जो पिछले ए10 फ्यूज़न चिप की तुलना में 70 प्रतिशत तेज है। आईफोन 8 में एक 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
कीमत:
59,999 रुपये (एमआरपी- 64,000 रुपये)शाओमी रेडमी नोट 4 64GBशाओमी रेडमी 4 का 64 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट 2,000 रुपये कम कीमत में उपलब्ध है। 12,999 रुपये में मिलने वाला यह स्मार्टफोन अभी 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 99 रुपये में आपको एक साल की बायबैक गारंटी मिलेगी जिससे आप 6 से 8 महीने के बीच रेडमी नोट 4 एक्सचेंज करते हैं तो 4,700 रुपये जबकि 9 से 12 महीने के बीच एक्सचेंज करने पर 4,700 रुपये की वेल्यू मिलेगी। अगर आप लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको एक साल की अतिरिक्त वारंटी के लिए 455 रुपये देने होंगे या फिर आप 975 रुपये देकर डैमेज प्रोटेक्शन प्लान भी ले सकते हैं।
फ़ीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इस एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक 5.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन, ऑक्टा-कोर 2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 4 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 4जी वीओएलटीई, 4100 एमएएच बैटरी और डुअल सिम फंक्शनालिटी है।
कीमत:
10,999 रुपये (एमआरपी- 12,999 रुपये)मी एयर प्यूरिफायर 2एयर प्यूरिइफायर की कीमत फ्लिपकार्ट सेल में 8,499 रुपये (एमआरपी 12,990 रुपये) तक पहुंच गई है। इसके अलावा एक्सिस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। मी एयर प्यूरिफायर 2 कमरे की हवा को 10 मिनट में साफ कर देता है और यह आपके साइज़ पर निर्भर करता है। इसे एक स्मार्टफोन ऐप के जरिए आसानी से कंट्रोल और मॉनिटर किया जा सकता है।
कीमत:
8,499 रुपये (एमआरपी- 12,990 रुपये)लेनोवो के8 प्लस 32 जीबीलेनोवो के8 प्लस 32 जीबी 10,000 रुपये की कीमत में एक शानदार विकल्प है। अभी 9,499 रुपये (एमआरपी 10,999 रुपये) में मिल रहे लेनोवो के8 प्लस पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 9,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पाई जा सकती है। स्मार्टफोन में एक 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। और इसमें रियर पर 13 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है। इसमें 4000 एमएएच बैटरी है जो एक पूरे दिन तक चल सकती है।
कीमत:
9,499 रुपये (एमआरपी- 10,999 रुपये)ऐप्पल आईपैड 9.7 इंच 32 जीबीआईपैड 9.7 इंच 32 जीबी एक बार फिर 22,900 रुपये (एमआरपी- 28,000 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आईपैड में ऐप्पल का ए9 चिप और 2 जीबी रैम है। आईपैड, आईओएस 10 पर चलता है। इसमें एक 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है और होम बटन में ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें एक 1.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
कीमत:
22,900 रुपये (एमआरपी- 28,000 रुपये)