आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज पहला वनडे खेला जाने वाला है। आज भारतीय टीम की कप्तानी का दारमदार केएल राहुल पर है। वहीं आज केएल राहुल की फॉर्म और फिटनेस पर ध्यान दिया जाएगा जब भारत गुरुवार से शुरू होने वाली तीन मैच की सीरीज में 50 ओवर के मैच में जिम्बाब्वे से मुकाबले करेगा। आज के समय में वनडे क्रिकेट तेजी से अपनी लोकप्रिय खो रहा है और पहचान के लिए संघर्ष कर रहा है। वहां ये मैच की सीरीज काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है।
भारत के टी 20 वर्ल्ड कप के टॉप क्रम में केएल राहुल को सबसे अहम माना जाता है। आज राहुल जिम्बाब्वे के खिलाफ मैचों के दौरान सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपने समय का पूरा इस्तेमाल करना चाहेंगे। दो महीने के ले-ऑफ के बाद राहुल अब वापसी कर रहे हैं। इस दौरान उनकी स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई थी।
जिम्बाब्वे में राहुल के परफॉर्मेंस पर कप्तान रोहित शर्मा या कोच राहुल द्रविड़ सिर्फ रनों को लेकर ही नजर नहीं रखेंगे। बल्कि इस दौरान उनके विजन और जिस प्रकार रन बना रहे हैं उसको भी चेक किया जाएगा। ऐसे में अगर कुछ होता है तो उसे 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ पहले एशिया कप मैच से पहले बदलना होगा।
भारत vs जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा: भारत vs जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच गुरुवार 18 अगस्त को खेला जाएगा।
भारत vs जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा: भारत vs जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे हरारे स्पोर्ट्स क्लब, जिम्बाब्वे में खेला जाएगा।
भारत vs जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच कब शुरू होगा: भारत vs जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच दोपहर 12:45 बजे से शुरू होगा।
भारत vs जिम्बाब्वे के बीच पहले वनडे मैच का ब्रॉडकास्ट कौन से टीवी चैनल करेंगे: भारत vs जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच Sony Sports नेटवर्क पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा
भारत vs जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें: भारत vs जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच SonyLiv ऐप पर स्ट्रीम होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।