आज, 10 जुलाई 2025 को, England और India के बीच LORD's (London) मैदान पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू होना है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, और इस टेस्ट में दोनों टीमों को बढ़त बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। England ने Jofra Archer को वापसी का मौका दिया है, जबकि India ने Jasprit Bumrah और Akash Deep के साथ बैलेंस बनाए रखा है। मैच की शुरुआत लंदन समयानुसार सुबह 11 बजे होगी, यानी भारतीय समय (IST) में दोपहर 3:30 बजे। यह टेस्ट मैच 10 से 14 जुलाई तक चलेगा।
India vs England 3rd Test Live: Match Timing, Venue
मैच 10 से 14 जुलाई 2025 के बीच खेला जाएगा। मैच की लोकेशन लंदन में Lord's क्रिकेट स्टेडियम रहेगा। स्थानीय समय के अनुसार, मैच सुबह 11:00 बजे, यानी भारतीय समय (IST) में दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू से करीब 30 मिनट पहले होगा। डेली टाइमर की बात करें, तो लंच 13:00 से 13:40, Tea ब्रेक 15:40 से 16:00 और डे क्लोजिंग 18:00 बजे लोकल समयानुसार होगी।
India vs England 3rd Test Live: Live Streaming in India
TV पर: Sony Sports Ten 1 & 5 (English), Ten 3 (Hindi)
OTT/मोबाइल पर: JioCinema / JioHotstar
India vs England 3rd Test Live: England Playing 11
Ben Stokes (c), Zak Crawley, Ben Duckett, Ollie Pope, Joe Root, Harry Brook, Jamie Smith (wk), Chris Woakes, Brydon Carse, Sam Cook, Jofra Archer (वापसी)
India vs England 3rd Test Live: India Playing 11
Shubman Gill (c), Yashasvi Jaiswal, Abhimanyu Easwaran, Karun Nair, Rishabh Pant (wk, vc), Ravindra Jadeja, Akash Deep, Dhruv Jurel (wk), Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Kuldeep Yadav (यदि चुना गया)
India vs England 3rd Test Live: Changes
इंग्लैंड: Jofra Archer ने चार साल बाद रिटर्न किया है, Josh Tongue की जगह ले रहे हैं।
भारत: Bumrah की वापसी से गेंदबाजी और मजबूत होगी, Akash Deep को एडवांटेज मिला है, Kuldeep Yadav को स्पिन बैलेंस के लिए चुना जा सकता है।