India-Australia Disney+Hotstar Viewership : क्रिकेट विश्वकप 2023 के फाइनल मुकाबले में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की व्यूअरशिप ने नया रिकॉर्ड बनाया। मैच के दौरान हॉटस्टार पर दर्शकों की संख्या 5.9 करोड़ दर्शकों के आंकड़े तक पहुंच गई। इससे पूर्व, सेमीफाइनल में भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान 5.3 करोड़ व्यूअरशिप रिकॉर्ड की गई थी। हालांकि फाइनल मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा और टीम का विजयी अभियान अहम मोड़ पर आकर ठहर गया।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, डिज्नी+हॉटस्टार इंडिया के प्रमुख साजिथ शिवानंदन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के अटूट समर्थन ने हमें लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग में लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किया गया था। वहां दर्शकों की संख्या कितनी रही, इसके आंकड़े अगले सप्ताह जारी होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि टीवी चैनल्स की व्यूअरशिप को BARC रिकॉर्ड करती है।
क्रिकेट विश्वकप फाइनल मुकाबले का जो रोमांच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिला, वही रोमांच अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी नजर आया। रिपोर्ट के अनुसार, पीवीआर और आईनॉक्स ने भी अपने थिएटर्स में मैच को लाइव टेलिकास्ट किया। 60 से ज्यादा शहरों के 150 सिनेमाघरों में लोगों ने लाइव मैच देखा। थिएटर्स में दर्शकों की संख्या 70 हजार के करीब रही।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए यह विश्वकप व्यूअरशिप के मामले में कमाल साबित हुआ। लीग मैचों के दौरान भारत और न्यूजीलैंड के मैच में व्यूअरशिप 4.3 करोड़ पर पहुंच गई। भारत-पाकिस्तान के लीग मैच पर भी व्यूअरशिप 3.5 करोड़ से ज्यादा दर्ज की गई थी।
इस विश्वकप ने भारत ने अपनी सभी लीग मैचों में जीत दर्ज करके पहली पोजिशन हासिल की। सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम का प्रदर्शन कमजोर रहा और सिर्फ 240 रनों का टार्गेट सेट हो पाया। उस टार्गेट को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना किसी मुश्किल के हासिल कर लिया।