डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (
AI) के क्षेत्र में नौकरियां तेजी से बढ़ रही हैं। भविष्य में इस सेक्टर को ट्रेंड युवाओं की जरूरत होगी। इस नब्ज को समझते हुए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (IIT) गुवाहाटी ने डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक ऑनलाइन बैचलर ऑफ साइंस (ऑनर्स) डिग्री प्रोग्राम शुरू करने का फैसला किया है। इस डिग्री प्रोग्राम को लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘कोर्सेरा' (Coursera) पर पेश किया जाएगा, जहां स्टूडेंट्स को इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए तैयार किया जाएगा।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में इस बात पर जोर दिया गया है कि युवाओं की जॉब क्षमता को बढ़ाने के लिए मशीन लर्निंग, AI और डेटा विश्लेषण जैसे क्षेत्रों में उन्हें ट्रेंड किया जाए।
‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम' की ‘फ्यूचर ऑफ जॉब्स' रिपोर्ट 2023 के अनुसार, AI और मशीन लर्निंग एक्सपर्ट, डेटा विश्लेषक और डेटा साइंटिस्ट जैसी नौकरियां साल 2028 तक 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देख सकती हैं। इस डिमांड को पूरा करने के लिए और एनईपी 2020 की सिफारिशों को लागू करने के लिए आईआईटी गुवाहाटी अब ऑनलाइन डिग्री कोर्स शुरू करने जा रहा है।
कौन कर सकता है अप्लाई?
वो व्यक्ति जिसने 12वीं और उस स्तर की पढ़ाई कर ली है और गणित को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ा है, अप्लाई कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने जेईई एडवांस्ड (किसी भी वर्ष) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें डायरेक्ट एडमिशन मिलेगा। स्टूडेंट्स इस फील्ड में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री और ऑनर्स तक कर सकते हैं। छात्रों को ऑप्शनल कैंपस विजिट की सुविधा भी दी जाएगी।
कोर्स की शुरुआत कोडिंग से होगी और फिर जेनरेटिव एआई, डीप लर्निंग, कंप्यूटर विजन और डेटा माइनिंग जैसे क्षेत्रों को बारीकी से समझने का मौका मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र में 40 हजार से ज्यादा नौकरियां हैं, जहां स्टूडेंट्स भविष्य में अप्लाई कर पाएंगे।