दिल्ली वालों अब थोड़ा चौंकन्ने हो जाओ, अब फ्री में मिलने वाली बिजली अपने आप फ्री नहीं मिलेगी। वैसे तो अधिकतर लोगों को फ्री की चीजें पसंद आती हैं, लेकिन कुछ लोगों को इससे आपत्ति भी होती है। ऐसा ही कुछ दिल्ली में कुछ समय से चल रहा था। जी हां दिल्ली में पानी और बिजली फ्री है, लेकिन सिर्फ 200 यूनिट तक ही बिजली फ्री मिलेगी, 201 से 400 यूनिट तक 50 प्रतिशत तक की छूट मिलती है। इसी प्रकार पानी के बिल भी छूट लागू होती है। दिल्लीवासियों को अब फ्री बिजली या बिजली पर सब्सिडी लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा। यहां हम आपको ऑनलाइन तरीके की जानकारी दे रहे हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि अब राज्य में उन्हीं लोगों को बिजली सब्सिडी मिलेगी जो कि इसके लिए खुद मांग करेंगे यानी कि आवेदन करेंगे। दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग फैसला लिया गया कि सरकार लोगों से पूछेगी कि क्या उनको बिजली बिल पर सब्सिडी चाहिए यहा नहीं और उसके हिसाब से सब्सिडी पर फैसला होगा।
अगर आप फ्री की बिजली यानी बिजली बिल पर सब्सिडी चाहते हैं तो इस प्रकार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, बिजली बिल पर सब्सिडी पाने के लिए ग्राहकों को डिस्कॉम पोर्टल या ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन
ग्राहक पावर डिस्कॉम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं।
ग्राहक मोबाइल ऐप के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली में 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करते हैं तो ऑनलाइन सुविधा का अधिक इस्तेमाल होगा।
ध्यान दें कि लोग ऑनलाइन मोड इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो वह आवेदन के लिए फॉर्म भरकर डिस्कॉम ऑफिस में जमा कर सकते हैं। सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी महीने के आखिर तक मिलने की संभावना है। 1 अक्टूबर 2022 से दिल्ली में बिजली सब्सिडी लेनी है या नहीं इसके लिए नया नियम लागू होगा।
बिजली बिल ऑनलाइन कैसे भरें
Paytm से बिजली बिल का भुगतान: सबसे पहले Paytm ऐप या वेब ओपन करें, उसके बाद बिजली बोर्ड पर क्लिक कीजिए। फिर सभी राज्यों का एक ड्रॉप डाउन ओपन होगा। राज्य का चयन कीजिए। अब बिजली बोर्ड का चयन कीजिए। अब कंज्यूमर नंबर भरकर राशि दर्ज कीजिए। अगर कैशबैक और अन्य ऑफर चाहते हैं तो इसके लिए प्रोमो कोड दर्ज करें। अपनी पसंद की पेमेंट विधि का चयन करें और बिल भरें।
Google Pay से बिजली बिल भुगतान: सबसे पहले पिन का इस्तेमाल करके Google Pay ओपन करें। बिल पेमेंट पर जाएं और इलेक्ट्रिसिटी ऑप्शन का चयन करें। अपने पावर सप्लायर का चयन करें। कंज्यूमर नंबर और अकाउंट नाम का इस्तेमाल करके बिजली बोर्ड और लिंक अकाउंट का चयन कीजिए। अब सर्च रिजल्ट में जाकर पेमेंट नाउ पर क्लिक कीजिए। अब आपको ये ऑप्शन नजर आएंगे, कस्टम अमाउंट का भुगतान करें, पेमेंट करें पर क्लिक कीजिए। जिस अमाउंट का भुगतान करना है उसे दर्ज कीजिए। अब उपलब्ध बिल को पे करें। मौजूद ऑप्शन का चयन कीजिए और बिल पेमेंट करें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।