भारत में HOP OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
ख़ास बातें
HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती कीमत 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है
भारतीय मार्केट में इसकी Oben Rorr और Revolt RV400 से सीधी टक्कर होती है
OXO सिर्फ 4 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है
विज्ञापन
HOP OXO भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में लॉन्च हो गई है, जो सिंगल चार्ज में 150 Km की जबरदस्त रेंज देने का दावा करती है। यह मार्केट पहले से ही Oben Rorr और Revolt RV400 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के दबदबे में है और OXO की टक्कर भी सीधा इन्हीं इलेक्ट्रिक बाइक से होनी है। OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दो वेरिएंट्स में आती है। इनमें जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट सिस्टम और राइड स्टैटिस्टिक्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
भारत में HOP OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जयपुर स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी ने इस बाइक को स्टैंडर्ड OXO और प्रीमियम OXO X वेरिएंट में लॉन्च किया है। ई-मोटरसाइकिल की भारतीय मार्केट में Oben Rorr और Revolt RV400 से सीधी टक्कर होती है। हालांकि, इसी कीमत में TVS, Ola, Ather, Bajaj सहित कई ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक में 6200W की पीक पावर जनरेट करने वाली मोटर दी गई है, जिसे 72V आर्किटेक्चर के साथ जोड़ा गया है। इसका पावरट्रेन 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसकी बदौलत यह इलेक्ट्रिक बाइक 90 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। कंपनी का दावा है कि OXO को सिर्फ 4 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर पहुंचाया जा सकता है। यह एक एडिशनल टर्बो मोड के साथ तीन राइड मोड - इको, पावर और स्पोर्ट से लैस आती है।
रेंज की बात करें, तो कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज में 150 Km की दूरी तय कर सकती है। कंपनी का कहना है कि इसे अपने पोर्टेबल स्मार्ट चार्जर से किसी भी 16 एम्पियर पावर सॉकेट के जरिए चार्ज किया जा सकता है, जो बैटरी पैक को 4 घंटे से भी कम समय में औसतन 0 से 80 प्रतिशत चार्ज कर देता है।
बाइक में मल्टी-मोड री-जेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह 4G कनेक्टिविटी और एक पार्टनर मोबाइल एप्लिकेशन के साथ आता है, जो स्पीड कंट्रोल, जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, राइड स्टैटिस्टिक्स सहित कई अन्य फीचर्स से लैस है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी