स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी Honor ने चीन में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने हाल में हुए एक लॉन्च इवेंट में Honor Play 6T और Play 6T Pro स्मार्टफोन लॉन्च के साथ ही अपने Honor Choice P10 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च किया। स्कूटर की खास बात है कि इसमें 720W हाई हॉर्सपावर की रियर ड्राइव मोटर दी गई है और यह फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यानि कि आप इसको फोल्ड करके बहुत कम जगह में आसानी से रख सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 10 इंच के टायर साइज का इस्तेमाल किया है, जिनके बारे में कंपनी का दावा है कि इससे आरामदायक राइड मिलेगी।
Honor Choice P10 Electric Scooter price, availability
Honor Choice P10 की चीन में कीमत 2,299 युआन (लगभग 27 हजार रुपये) है। कंपनी इसको पहली सेल में 1,999 युआन (लगभग 24 हजार रुपये) में ऑफर कर रही है। स्कूटर को फिलहाल Jingdong (JD.com) पर
लिस्ट किया गया है। यह स्कूटर ब्लैक और व्हाइट कलर्स में उपलब्ध है।
Honor Choice P10 Electric Scooter features
Honor Choice P10 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 720W हाई हॉर्सपावर की रियर ड्राइव मोटर दी गई है। स्कूटर में डुअल ब्रेकिंग सिस्टम है और बीएमएस बैटरी गार्ड जैसे फीचर्स हैं। इसकी बॉडी एविएशन एल्यूमिनियम एलॉय से बनी है और वायरलेस है। स्कूटर में राइडिंग के लिए तीन तरह के मोड दिए गए हैं। इनमें एनर्जी सेविंग, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं। इसकी बैटरी के बारे में कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में स्कूटर को यह 35 किलोमीटर तक ले जा सकती है। स्पीड की बात करें तो यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है।
Honor Choice P10 ई-स्कूटर में 10 इंच के टायरों का इस्तेमाल किया गया है, जो रोड पर सेफ ड्राइव का वादा करते हैं। इसके फ्रंट व्हील में मैकेनिकल ब्रेक दिए गए हैं, जबकि रियर व्हील में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक सिस्टम दिया गया है। स्कूटर में क्रूज कंट्रोल सपोर्ट भी मिलता है। इसका एक खास फीचर इसका फोल्डेबल डिजाइन है। जिससे कि आप इसको बहुत कम जगह में रख सकते हैं। इसके अलावा मॉडर्न फीचर्स में यह ऐप सपोर्ट के साथ भी आता है।