Hero Splendor को इस डिजाइनर ने बनाया Electric, देगी 240 km की रेंज!

ऑटोमोटिव डिज़ाइनर विनय राज सोमशेखर (Vinay Raj Somashekar) ने Hero Splendor Electric मोटरसाइकिल का रेंडर बनाया है।

Hero Splendor को इस डिजाइनर ने बनाया Electric, देगी 240 km की रेंज!

रेंडर में Splendor Electric के टॉप कॉन्फिगरेशन की रेंज 240 km बताई गई है

ख़ास बातें
  • ऑटोमोटिव डिज़ाइनर विनय राज सोमशेखर ने अपने LinkedIn पर शेयर किए रेंडर
  • 8kWh के बैटरी पैक ऑप्शन के साथ हासिल की जा सकती है 240Km तक की रेंज
  • इंजन और गियर बॉक्स को बटा कर लगाया बैटरी पैक
विज्ञापन
Hero Motocorp ने हाल ही में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में कदम रखने की अपनी प्लानिंग की घोषणा की थी। यूं तो कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वह आने वाले समय में भारत में किन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को लॉन्च करने वाली है, लेकिन एक भारतीय ऑटोमोटिव डिज़ाइन ने Hero Splendor के इलेक्ट्रिक वर्ज़न का रेंडर तैयार कर यह इशारा दे दिया है कि आने वाले समय में यदि Hero अपने इस सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल को इलेक्ट्रिक रूम में उतारती है, तो हम उससे क्या उम्मीद कर सकते हैं।

ऑटोमोटिव डिज़ाइनर विनय राज सोमशेखर (Vinay Raj Somashekar) ने Hero Splendor Electric मोटरसाइकिल का रेंडर (via Rushlane) बनाया है। उन्होंने LinkedIn पर अपने इस डिज़ाइन और इसके स्पेसिफिकेशन्स की सभी जानकारी भी शेयर की है। विनय का कहना है कि हीरो स्प्लेंडर देश की सबसे बेहतरीन मोटरसाइकिल है। इसका हर एलिमेंट उद्देश्यपूर्ण लगता है और अनुपात सटीक है।”

विनय का कहना है कि हीरो भी इस बात को जानती है, इसलिए कई दशकों से इस मोटरसाइकिल का डिज़ाइन और कई अन्य एलिमेंट्स आज तक एक समान रखे गए हैं। हालांकि, उनका मानना है कि एक दिन कुछ नया हो सकता है और Splendor इलेक्ट्रिक बन सकती है।

इसी सोच के साथ वियन ने अपने इस डिज़ाइन रेंडर पर काम किया और एक इलेक्ट्रिक Splendor मोटरसाइकिल तैयार की। उन्होंने स्प्लेंडर के पारंपरिक डिज़ाइन को नहीं छेड़ा, और उसमें इंजन और उसके आसपास के कंपोनेंट को हटा कर वहां बैटरी पैक फिट किया। हेडलैंप के आसपास कॉस्मैटिक बदलाव किए और अलॉय रिम फिट किए। इसके अलावा, उन्होंने स्टैंडर्ड स्टेनलैस स्टील ग्रैब रेल को सिंगल-पीस प्लास्टिक ग्रैब रेल से बदला।
 
pqn0e5t8

Photo Credit: LinkedIn (@Vinay Raj Somashekar)

उन्होंने इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी। Hero Splendor Electric मोटरसाइकिल के रेंडर में एक फिक्स्ड 4kWh क्षमता के बैटरी पैक और 9kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर फिट की गई है। इसे बेल्ट ड्राइव सिस्टम के साथ बनाया गया है। इसके अलावा एक एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है, जहां 2kWh क्षमता के बैटरी पैक को फिट किया जा सकता है, जिससे रेंज 50% तक बढ़ सकती है और इस पैक को मोटरसाइकिल से निकाल कर कहीं भी चार्ज किया जा सकता है।

विनय का अनुमान है कि यह स्टैंडर्ड बैटरी पैक 120km तक की सिंगल चार्ज रेंज दे सकता है। वहीं, इसमें यदि 6kWh क्षमता के बैटरी पैक को लगाया जाए तो रेंज 180km हो सकती है। इस तरह विनय ने चार अलग-अलग वेरिएंट्स दिखाए हैं, जो 8kWh क्षमता तक के बैटरी पैक ऑप्शन और 240 किलोमीटर तक की रेंज के साथ डिज़ाइन किए गए हैं। 

यूं तो अभी तक Hero MotoCorp ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल याजनाओं से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन विनय के इस रेंडर से यह स्पष्ट हो जाता है कि भविष्य में ऐसा संभव हो सकता है, चाहे आधिकारिक रूप में या किसी आफ्टरमार्केट समाधान के रूप में।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , LinkedIn, Hero MotoCorp, Hero Electric motorcycle
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Ulefone के इस रगेड फोन में है 15,600mAh बैटरी, 200MP कैमरा और 120W चार्जिंग सपोर्ट, जानें कीमत
  2. Xiaomi का यह AI स्मार्ट कैमरा पहचान लेता है बच्चे की हंसी और खांसी, साथ में मिलता है 5-इंच का मॉनिटर
  3. Caviar की इस कस्टम ई-बाइक को खरीदने पर फ्री मिलेगा कस्टम iPhone 15 Pro! लेकिन पहले जान लें कीमत
  4. Google ऐप से कॉलिंग के समय दिखाई और सुनाई देंगे विजुअल और साउंड इफेक्ट, ऐसे करें एक्टिवेट
  5. Maruti Suzuki की अप्रैल में बिक्री बढ़कर 1,68,089 यूनिट्स पर पहुंची
  6. Redmi ने बेचे 1.5 करोड़ Note 13 सीरीज स्‍मार्टफोन्‍स, Amazon सेल में मिल रही तगड़ी छूट!
  7. Mahindra की SUV की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी, Thar, XUV700 की जोरदार डिमांड
  8. लॉन्‍च से पहले लीक हुई Samsung Galaxy F55 5G की कीमत! आप भी जानें
  9. Amazon की सेल में 5,000 रुपये से कम की स्मार्टवॉच पर बेस्ट डील्स
  10. 22.53 करोड़ Km दूर से पृथ्‍वी पर आया ‘रहस्‍यमयी’ सिग्‍नल, किसने भेजा? जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »