सावधान! Wi-Fi कनेक्शन को निशाना बना रहे हैं हैकर्स, ऐसे रखें अपने राउटर को सेफ

"Camaro Dragon" नाम के एक चीनी राज्य-प्रायोजित एडवांस्ड पर्सिस्टेंट थ्रेट (APT) ग्रुप द्वारा किए गए साइबर अटैक की एक पूरी सीरीज का खुलासा किया गया है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 17 मई 2023 21:31 IST
ख़ास बातें
  • चीन के हैकर्स के एक ग्रुप ने TP-Link के राउटर्स को निशाना बनाया है
  • गलत फर्मवेयर अपडेट के जरिए राउटर्स पर हासिल कर रहे हैं कंट्रोल
  • यूरोपीय विदेशी मामलों की संस्थाओं के खिलाफ किए गए थे हमले
हैकर्स एडवांस होती टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए आए दिन हैकिंग के लिए नए पैंतरे आजमाते हैं। एक लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के हैकर्स के एक ग्रुप ने इंटरनेट राउटर बनाने के लिए पॉपुलर कंपनी TP-Link के राउटर्स को अपना निशाना बनाया है। हैकर्स कंपनी के राउटर्स में एक गलत फर्मवेयर डाल रहे हैं। यह फर्मवेयर इन हैकर्स को यूजर को बिना पता लगे संक्रमित डिवाइस का पूरा कंट्रोल लेने में मदद कर रहा है। राउटर पर हैकर्स के कंट्रोल का मतलब है कि उस राउटर से जुड़े सभी डिवाइस के अंदर मौजूद जानकारियां भी खतरे में होगी।

Check Point Research की एक रिपोर्ट के अनुसार, "Camaro Dragon" नाम के एक चीनी राज्य-प्रायोजित एडवांस्ड पर्सिस्टेंट थ्रेट (APT) ग्रुप द्वारा किए गए साइबर अटैक की एक पूरी सीरीज का खुलासा किया गया है। ये हमले यूरोपीय विदेशी मामलों की संस्थाओं के खिलाफ किए गए थे। साइबर सिक्योरिटी फर्म का कहना है कि हैकर शिकार पर हमला करने के लिए "हॉर्स शेल" नाम के एक कस्टमाइज बैकडोर सहित विभिन्न हानिकारक कंपोनेंट वाले स्पेशल फर्मवेयर इम्प्लांट के जरिए TP-Link को टार्गेट कर रहे हैं।

रिसर्च के अनुसार, यह अनिश्चित था कि हमलावर अपने इस फर्मवेयर इम्प्लांट से राउटर डिवाइस को कैसे संक्रमित करते हैं, लेकिन यह पता लगाया गया है कि यह संभव हो सकता है कि हैकर्स ने इन डिवाइस की पहले से ज्ञात कमजोरियों का पता लगाकर या ऑथेंटिकेशन के लिए डिफॉल्ट या कमजोर और आसानी से अनुमान लगाने योग्य पासवर्ड का इस्तेमाल करने वाले डिवाइस को लक्षित करके इन डिवाइस तक एक्सेस लिया हो।

रिसर्च आगे इस बात पर भी रोशनी डालती है कि इस स्पेशल फर्मवेयर में एक फर्मवेयर-एग्नॉस्टिक नेचर है, जिसका मतलब है कि न केवल TP-Link से राउटर, बल्कि डिवाइस और वेंडर की एक लंबी रेंज इससे प्रभावित हो सकती है।

हैकिंग का शिकार कोई भी हो सकता है। ऐसे में आपको अपने राउटर्स के सॉफ्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट करते रहना चाहिए। लगभग सभी राउटर कंपनियां अपने राउटर डिवाइस के लिए आधिकारिक फर्मवेयर अपडेट रिलीज करती हैं। कुछ केस में अपडेट का नोटिफिकेशन यूजर्स तक पहुंच जाता है और यदि ऐसा नहीं होता, तो फर्मवेयर को राउटर के ऐप से या राउटर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध फर्मवेयर फाइल को डाउनलोड करके इंस्टॉल किया जा सकता है।
Advertisement

इसके अलावा, राउटर के साथ आने वाले डिफॉल्ट लॉग-इन डिटेल्स को भी बदलना एक बेहतर ऑप्शन होता है और साथ ही राउटर से जुड़े डिवाइस के पासवर्ड भी मुश्किल और मजबूत होने चाहिए।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Hacking, Hackers, Wifi Hacking
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Moto X70 Air लॉन्च से पहले कीमत का खुलासा, 12GB रैम, 68W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स
  2. Rs 30 हजार के अंदर आने वाले ये हैं बेस्ट कैमरा फोन
  3. ZEBRONICS के धांसू गेमिंग हेडफोन Rs 1700 की बजाए Rs 775 में, Amazon पर छूट न जाए ऑफर!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Rs 30 हजार के अंदर आने वाले ये हैं बेस्ट कैमरा फोन
  2. Moto X70 Air लॉन्च से पहले कीमत का खुलासा, 12GB रैम, 68W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स
  3. 100 इंच तक बड़े स्मार्ट TV Dreame ने किए लॉन्च, 4K डिस्प्ले, AI, Dolby Atmos जैसे फीचर्स, जानें कीमत
  4. Fire-Boltt की MRP Rs 11,999 की ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच मात्र Rs 999 में खरीदें, Amazon का धांसू ऑफर!
  5. ZEBRONICS के धांसू गेमिंग हेडफोन Rs 1700 की बजाए Rs 775 में, Amazon पर छूट न जाए ऑफर!
  6. OPPO ने 45 घंटे चलने वाले ईयरबड्स OPPO Enco X3s किए पेश, जानें कीमत
  7. Lava Shark 2 लॉन्च हुआ 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ, Rs 7 हजार से कम में खरीदने का मौका
  8. गगनयान मिशन जल्द होगा टेस्ट फ्लाइट के लिए तैयार, ISRO ने दी जानकारी
  9. अगर बृहस्पति न होता ऐसी न होती पृथ्वी! वैज्ञानिकों का दावा
  10. Amazfit लाई नई स्मार्टवॉच, AMOLED स्क्रीन, सिंगल चार्ज में 17 दिन चलती है बैटरी, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.