आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों के नतीजों का दिन है। आज सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो गई है। आज का दिन तय करेगा कि किस प्रत्याशी ने जनता के दिलों में सबसे ज्यादा जगह बनाई है और कौन इसमें पिछड़ गया है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है। आपको बता दें कि बीते 27 सालों से गुजरात में बीजेपी की सत्ता कायम है। वहीं हिमाचल में हर साल सरकार बदलने का चलन रहा है। पांच साल बीजेपी तो पांच साल कांग्रेस। अब इस बार देखना होगा कि बीजेपी जीत को बरकरार रख पाएगी या फिर हिमाचल में कांग्रेस बाजी मार जाएगी।
अगर आप भी इन दोनों राज्यों में से किसी एक या दोनों के ही नतीजों को बारीकी से जानना चाहते हैं तो बिलकुल सही जगह पर आए हैं। यहां हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आप हर राज्य के प्रत्येक विधानसभा के कैंडीडेट की जीत और हार को जान पाएंगे। साथ ही साथ यह भी देख पाएंगे कि किस कैंडीडेट को कितने वोट्स मिले हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। यह काम आप घर बैठे सिर्फ एक ही वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की
ऑफिशियल वेबसाइट से आप गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा 2022 के चुनावों में प्रत्येक प्रत्याशी के नतीजे चेक कर सकते हैं।
यहां हम आपको यह भी बता रहे हैं कि इस पर आप कैसे देख सकते हैं कि किस विधानसभा में कौन सा कैंडीडेट जीता है। आइए इस वेबसाइट पर चुनावों के नतीजें कैसे देखे जाएं इसकी पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं। आप हमारी सहयोगी वेबसाइट https://ndtv.in/ पर भी जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
कैसे देखें नतीजेइस वेबसाइट को जब आप खोलेंगे तो आपको शुरुआत में गुजरात या हिमाचल प्रदेश के रिजल्ट चेक करने के लिए जनरल इलेक्शन टू असेंबली कॉस्ट्यूसेंसी दिसंबर 2022 पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको तीन तरह से रिजल्ट देखना का ऑप्शन मिलेगा।
आप पार्टी वायज नतीजे देख सकते हैं
आप निर्वाचन क्षेत्र में सभी उम्मीदवार के नतीजे देख सकते हैं
या फिर निवार्चन क्षेत्र के ट्रेंड देख सकते हैं।
अगर आप निर्वाचन क्षेत्र के हिसाब से देखते हैं तो
उसमें आपको राज्य का चयन करना होगा फिर उसके बाद विधानसभा का चयन करना होगा।