• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • आपके AADHAAR के बाद अब आपके घर के आधार की बारी, जानें क्या है यह 'डिजिटल एड्रेस आईडी'?

आपके AADHAAR के बाद अब आपके घर के आधार की बारी, जानें क्या है यह 'डिजिटल एड्रेस आईडी'?

यह नई पहचान ‘डिजिटल एड्रेस आईडी’ (Digital Address ID) के नाम से लाई जा सकती है, जो भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) का हिस्सा बनेगी।

आपके AADHAAR के बाद अब आपके घर के आधार की बारी, जानें क्या है यह 'डिजिटल एड्रेस आईडी'?

Photo Credit: Paytm

ख़ास बातें
  • यह पहचान ‘डिजिटल एड्रेस आईडी’ (Digital Address ID) के नाम से आ सकती है
  • इस डिजिटल एड्रेस सिस्टम में हर लोकेशन को एक यूनिक आईडी दी जाएगी
  • जो जियो-लोकेशन, मैपिंग डेटा और एड्रेस की जानकारी पर आधारित होगी
विज्ञापन
अब तक आपने AADHAAR, PAN और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्युमेंट्स के जरिए लोगों की पहचान होते देखी होगी। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि घरों की कोई यूनिक डिजिटल पहचान क्यों नहीं होती? अब सरकार इस तरफ ही एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। आने वाले वक्त में आपके घर का भी एक यूनिक डिजिटल आईडी हो सकता है, ठीक वैसे ही जैसे आपका आधार नंबर होता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नई पहचान ‘डिजिटल एड्रेस आईडी' (Digital Address ID) के नाम से लाई जा सकती है, जो भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) का हिस्सा बनेगी। यह पहल UPI और आधार जैसी सफल तकनीकों के बाद सरकार की अगली बड़ी डिजिटल स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। आइए जानते हैं कि ये सिस्टम क्या है, कैसे काम करेगा और क्यों इसकी जरूरत महसूस हुई।
 

यह ‘डिजिटल एड्रेस आईडी' है क्या?

सरल शब्दों में कहें तो यह एक यूनिक कोड या डिजिटल पहचान होगी जो हर घर, दुकान, ऑफिस या किसी भी फिजिकल लोकेशन को दी जाएगी। जैसे आपके मोबाइल नंबर से आप पहचाने जाते हैं, वैसे ही आपके घर को एक डिजिटल एड्रेस कोड से पहचाना जाएगा। इस कोड से उस लोकेशन को कहीं से भी डिजिटल तरीके से ट्रैक या वैरिफाई किया जा सकेगा।
 

कैसे काम करेगा ये सिस्टम?

इस डिजिटल एड्रेस सिस्टम में हर लोकेशन को एक यूनिक आईडी दी जाएगी जो जियो-लोकेशन (जैसे Latitude-Longitude), मैपिंग डेटा और एड्रेस की जानकारी पर आधारित होगी।

इसमें:
  • आपका फिजिकल एड्रेस डिजिटली मैप किया जाएगा
  • उस पर एक यूनिक कोड जेनरेट होगा
  • सरकारी पोर्टल्स या UPI जैसे इकोसिस्टम में उस कोड को एड्रेस के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा
  • जरूरी हो तो QR कोड के रूप में भी यूज किया जा सकेगा
 

सरकार इसे प्लान क्यों कर रही है?

डिलीवरी और ई-कॉमर्स में सुधार के लिए, उदाहरण के लिए सटीक एड्रेस से लोकेशन-बेस्ड सर्विसेज जैसे Zomato, Amazon, Swiggy आदि के लिए डिलीवरी आसान और तेज हो जाएगी। सरकारी स्कीम्स का सही टार्गेटिंग, यानी डिजिटल एड्रेस से यह ट्रैक किया जा सकेगा कि किस घर को किस स्कीम का लाभ मिला या नहीं। आपातकालीन सेवाओं के लिए मददगार होगा, जैसे कि फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और पुलिस को घर की सटीक लोकेशन तक पहुंचने में आसानी होगी। फर्जी एड्रेस और फ्रॉड की रोकथाम भी होगी, जैसे कि डिजिटल वैरिफिकेशन से जाली पते या गलत एड्रेस देकर धोखाधड़ी के मामले घट सकते हैं।
 

फिलहाल क्या स्टेटस है?

यह प्रोजेक्ट शुरुआती स्टेज में है। नीति आयोग और डिजिटल इंडिया मिशन से जुड़े अधिकारी इस पर विचार कर रहे हैं। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला, तो आने वाले सालों में देशभर में इसका रोलआउट शुरू हो सकता है।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo Y400 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Honor Play 70 Plus हुआ लॉन्च: 12GB रैम, 7000mAh बैटरी वाले मिड-रेंज फोन को खरीदें इस कीमत पर
  3. UPI यूजर्स हो जाएं अलर्ट! बैलेंस चेक और ऑटोपे पर लिमिट, फुल लिस्ट यहां पढ़ें
  4. Amazon Great Freedom Festival Sale: JBL, Marshall और कई ब्रांड्स के ब्लटूथ स्पीकर्स पर भारी डिस्काउंट
  5. OnePlus के इस अपकमिंग फोन में सुपरफास्ट प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, एडवांस्ड डिस्प्ले! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
  6. 6,000mAh बैटरी के साथ Y400 5G आज भारत में होगा लॉन्च
  7. Nothing Independence Day Sale: स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स से लेकर अन्य डिवाइस पर डिस्काउंट
  8. रोबोट ने खोला कार का दरवाजा, अब इस फील्ड में भी नौकरियों को खतरा?
  9. NSDL IPO का आज हो रहा आवंटन, जानें कैसे चेक करें स्टेटस आपको मिला या नहीं?
  10. अपने खोए या चोरी हुए स्मार्टफोन का ऐसे करें पता, गलत उपयोग से रोकने के लिए घर बैठे करें बंद
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »