अब Gmail का पासवर्ड ही खतरा बन गया है! Google ने दी सख्त चेतावनी, इन 3 तरीकों से खुद को रखें सेफ
अब Gmail का पासवर्ड ही खतरा बन गया है! Google ने दी सख्त चेतावनी, इन 3 तरीकों से खुद को रखें सेफ
Google के पास 2024 के अंत से अब तक 1.7 बिलियन से ज्यादा पासवर्ड-बेस्ड अटैक डिटेक्ट हुए हैं।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 8 जुलाई 2025 18:24 IST
Photo Credit: Android
ख़ास बातें
Google ने चेतावनी दी - पासवर्ड बेस्ड Gmail अकाउंट्स सबसे ज्यादा खतरे में
अब Gmail लॉगिन के लिए Passkey और 2FA को Google ने जरूरी बताया
रिपोर्ट के अनुसार, 1.7 अरब पासवर्ड अटैक्स डिटेक्ट हो चुके हैं इस साल
विज्ञापन
अगर आप Gmail यूजर हैं, तो आपके लिए एक जरूरी अलर्ट है। Google ने हाल ही में एक सिक्योरिटी वॉर्निंग जारी की है जिसमें बताया गया है कि हैकर्स बड़े पैमाने पर Gmail पासवर्ड को टारगेट कर रहे हैं। यह खतरा कथित तौर पर केवल आम यूजर्स तक सीमित नहीं है, इसमें हाई-प्रोफाइल अकाउंट्स तक शामिल हैं। Google के VP ने इस बारे में साफतौर पर कहा है कि अब सिर्फ पासवर्ड पर निर्भर रहना बेहद खतरनाक हो चुका है।
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, AI और ब्रीच किए गए डाटाबेस की मदद से हैकर्स बड़ी संख्या में Gmail लॉगिन ट्राय कर रहे हैं। Google के सिक्योरिटी डैशबोर्ड पर भी इस एक्टिविटी में तेजी देखी गई है। खासतौर पर वे अकाउंट्स जिन्हें 2‑स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) एक्टिवेट नहीं है, वो सबसे ज्यादा खतरे में हैं।
इतना ही नहीं, Google के पास 2024 के अंत से अब तक 1.7 बिलियन से ज्यादा पासवर्ड-बेस्ड अटैक डिटेक्ट हुए हैं। कंपनी ने कहा है कि सभी यूजर्स को तुरंत Passkey या कम-से-कम ऐप-बेस्ड 2FA सिस्टम पर शिफ्ट होना चाहिए।
अब क्या करें Gmail यूजर्स? यहां है पूरा सेफ्टी प्लान:
1. Google अकाउंट में 2FA (Two-Factor Authentication) ऑन करें
accounts.google.com/security पर जाएं
“2‑Step Verification” सेक्शन में “Get Started” पर क्लिक करें
अपना पासवर्ड डालें और OTP वेरिफिकेशन के बाद
Authenticator App (जैसे Google Authenticator) या Backup Code जोड़ें
SMS आधारित 2FA से बचें, Authenticator ऐप ज्यादा सुरक्षित है
2. Google Passkey सेट करें
Google अब Passkey सपोर्ट करता है, जिससे आप फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट या डिवाइस PIN से लॉगइन कर सकते हैं, बिना पासवर्ड टाइप किए। इसके लिए:
g.co/passkeys पर जाएं
“Create a passkey” पर क्लिक करें
अपने डिवाइस का बायोमैट्रिक या स्क्रीन लॉक सेट करें
अगली बार से Gmail लॉगिन सीधे फेस/फिंगरप्रिंट से होगा
3. यह 3 और सेफ्टी टिप्स अपनाएं
g.co/securitycheckup के जरिए Security Checkup चलाएं
किसी एक्टिविटी या ऐप पर शक हो, तो तुरंत हटाएं
अज्ञात डिवाइसेज से लॉगिन होने पर तुरंत पासवर्ड बदलें
हर वेबसाइट के लिए अलग पासवर्ड रखें
Google ने Gmail को लेकर किस बात की चेतावनी दी है?
Google ने बताया है कि पासवर्ड-बेस्ड अकाउंट्स पर भारी मात्रा में साइबर अटैक हो रहे हैं।
क्या Gmail पासवर्ड अब सेफ नहीं है?
सिर्फ पासवर्ड अब पर्याप्त नहीं है। हैकर्स पासवर्ड डिकोड करने के नए AI टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Gmail को सेफ करने के लिए क्या करना चाहिए?
आपको तुरंत Gmail में 2‑Factor Authentication (2FA) ऑन करना चाहिए या Passkey सेट करना चाहिए।
Passkey क्या होता है?
Passkey एक नया लॉगिन तरीका है जिसमें आप फिंगरप्रिंट, फेस या पिन से बिना पासवर्ड लॉगिन कर सकते हैं।
Gmail में 2FA कैसे ऑन करें?
accounts.google.com/security पर जाकर “2‑Step Verification” को ऑन करें और Authenticator ऐप से लिंक करें।
क्या SMS-आधारित OTP अब सेफ नहीं है?
नहीं, Google का कहना है कि Authenticator ऐप या हार्डवेयर key ज्यादा सुरक्षित ऑप्शन हैं।
क्या मेरे Gmail में कोई स्सपीशियस लॉगिन हुआ है, ये कैसे पता करूं?
g.co/securitycheckup पर जाकर अपने अकाउंट की सिक्योरिटी एक्टिविटी चेक करें।
क्या ये चेतावनी भारत के यूजर्स के लिए भी है?
जी हां, यह चेतावनी सभी Gmail यूज़र्स के लिए है, चाहे वो किसी भी देश में हों।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी