भारतीय साइबर एजेंसी की चेतावनी: Chrome को तुरंत करें अपडेट, नहीं तो डेटा खतरे में!

भारत की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने Google Chrome यूजर्स को हाई-सीवेरिटी अलर्ट जारी किया है। पुराने वर्जन में खामी के चलते रिमोट अटैक का खतरा बढ़ गया है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 9 सितंबर 2025 15:46 IST
ख़ास बातें
  • CERT-In ने Chrome यूजर्स के लिए हाई-सीवेरिटी सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया
  • पुराने Chrome वर्जन में खामी, सिस्टम हैक और डेटा चोरी का खतरा
  • Google ने सिक्योरिटी फिक्स स्टेबल चैनल पर जारी कर दिया है

Windows और macOS पर 140.0.7339.80/81 से पहले के वर्जन पर खामियां

Photo Credit: Gadgets 360

भारत की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने Google Chrome यूजर्स को लेकर हाई-सीवेरिटी सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। एजेंसी ने चेतावनी दी है कि डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म पर चलने वाले Chrome ब्राउजर के कई वर्जन में गंभीर खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर रिमोट अटैक किए जा सकते हैं। इन वल्नरेबिलिटीज के जरिए हैकर्स न सिर्फ सिस्टम का कंट्रोल हासिल कर सकते हैं, बल्कि डेटा चोरी और सर्विस डिसरप्शन जैसी बड़ी दिक्कतें भी पैदा कर सकते हैं।

CERT-In एडवाइजरी (CIVN-2025-0204) के मुताबिक, Windows और macOS पर 140.0.7339.80/81 से पहले के वर्जन और Linux पर 140.0.7339.80 से पुराने वर्जन इस समस्या से प्रभावित हैं। इन खामियों के जरिए अटैकर्स सिस्टम पर आर्बिट्ररी कोड चला सकते हैं और सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शंस को बायपास कर सकते हैं।

सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन वल्नरेबिलिटीज की जड़ Chrome के V8 JavaScript इंजन में है। इसमें “use-after-free” बग और टूलबार, एक्सटेंशन और डाउनलोड से जुड़ी गलत इंप्लीमेंटेशन सामने आई है। इन बग्स के कारण किसी भी यूजर को स्पेशली डिजाइन किए गए वेबपेज पर ले जाकर उसका सिस्टम हैक किया जा सकता है।

CERT-In की एडवाइजरी में साफ कहा गया है कि “ये वल्नरेबिलिटीज V8 इंजन में यूज-आफ्टर-फ्री और टूलबार, एक्सटेंशन व डाउनलोड्स में इनएप्रोप्रिएट इंप्लीमेंटेशन के कारण मौजूद हैं। एक रिमोट अटैकर किसी यूजर को स्पेशली क्राफ्टेड वेबपेज पर विजिट कराने के लिए मैनिपुलेट कर सकता है, जिससे सिस्टम पूरी तरह से कम्प्रोमाइज हो सकता है।”

ऐसे सफल अटैक का असर बेहद गंभीर हो सकता है, जिसमें डेटा चोरी, सर्विस आउटेज और बिजनेस में बड़ा व्यवधान शामिल है। Chrome के बड़े डेस्कटॉप यूजर बेस को देखते हुए यह खतरा और भी बड़ा हो जाता है।

CERT-In ने सभी Chrome यूजर्स से अपील की है कि वे तुरंत ब्राउजर का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करें। Google की ओर से इसका फिक्स पहले ही स्टेबल चैनल पर जारी किया जा चुका है। Chrome रिलीज ब्लॉग पर अपडेट से जुड़ी और जानकारी उपलब्ध है।

CERT-In ने Chrome यूजर्स को लेकर क्या चेतावनी दी है?

CERT-In ने हाई-सीवेरिटी अलर्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि Chrome के पुराने वर्जन में गंभीर सिक्योरिटी खामियां हैं।

कौन से Chrome वर्जन इस खतरे से प्रभावित हैं?

Windows और macOS पर 140.0.7339.80/81 से पहले के वर्जन और Linux पर 140.0.7339.80 से पुराने वर्जन प्रभावित हैं।

इन खामियों का फायदा कैसे उठाया जा सकता है?

हैकर्स किसी यूजर को स्पेशली डिजाइन किए गए वेबपेज पर ले जाकर सिस्टम कंट्रोल और डेटा चोरी कर सकते हैं।

Chrome यूजर्स को क्या करना चाहिए?

यूजर्स को तुरंत Google Chrome का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना चाहिए। Google ने इसका फिक्स पहले ही स्टेबल चैनल पर जारी कर दिया है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: CERT In, CERT, Google, Google Chrome
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Nothing Phone 3a Lite 5G vs iQOO Z10R 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Phone 3a Community Edition हुआ भारत में लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. स्कैम कॉल्स से परिवार की सुरक्षा के लिए Truecaller लाया नया फैमिली फीचर
  3. क्रिप्टो से जुड़े अपराध के मामलों में ED ने अटैच किए 4,190 करोड़ रुपये
  4. Apple के iPhone 16 का जोरदार परफॉर्मेंस, लगातार तीसरी तिमाही में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन
  5. 7,500mAh की बैटरी के साथ पेश हुआ Honor Magic 8 Lite
  6. Lava Play Max हुआ 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  7. WhatsApp पर सीधे कैसे पूछे ChatGPT से सवाल, ये है तरीका
  8. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ Poco C85 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  9. Facebook पर वर्क-फ्रॉम-होम के झांसे में फंसी महिला, ठग लिए गए 31 लाख, पुलिस ने दी चेतावनी!
  10. Starlink India की कीमतों को कंपनी ने बताया गड़बड़ी, ग्लिच से आई थीं सामने
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.