ICC महिला क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का जश्‍न मना रहा Google, बनाया खास Doodle

यह वर्ल्‍ड कप 2021 में खेला जाना था, लेकिन कोविड की वजह से लगे यात्रा प्रतिबंधों की वजह से टूर्नामेंट अब जाकर शुरू हो पाया है।

ICC महिला क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का जश्‍न मना रहा Google, बनाया खास Doodle

Photo Credit: Google

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, इंडिया और बांग्लादेश की टीमें हिस्‍सा ले रही हैं।

ख़ास बातें
  • डूडल में क्लिक करते ही वर्ल्‍ड कप से जुड़ी जानकारी डिस्‍प्‍ले होती है
  • उसी के ऊपर से क्रिकेट बॉल्‍स बायीं से दायीं ओर जाती हुईं नजर आती हैं
  • नीचे दि‍ए गए आइकन पर क्लिक करके इन्‍हें दोबारा प्‍ले किया जा सकता है
विज्ञापन
ICC महिला क्रिकेट वर्ल्‍ड कप (ICC Women's Cricket World Cup 2022) की शुरुआत आज से हो गई है। इसे सेलिब्रेट करते हुए गूगल (Google) ने खास डूडल (Doodle) बनाया है। न्यूजीलैंड (New Zealand) के ‘बे ओवल' स्टेडियम से वर्ल्‍ड कप की शुरुआत हुई है। महिला क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का यह 12वां एडिशन है, जो भारतीय समय के मुताबिक शुक्रवार सुबह 6:30 बजे से शुरू हुआ। अपने डूडल में गूगल ने 6 महिला क्रिकेटरों को दर्शकों की मौजूदगी में खेलते हुए दिखाया है।

गूगल के होम पेज पर तैयार किए गए इस डूडल में क्लिक करते ही महिला क्रिकेट वर्ल्‍ड कप से जुड़ी जानकारी डिस्‍प्‍ले होती है। उसी के ऊपर से क्रिकेट बॉल्‍स बायीं से दायीं ओर जाती हुईं नजर आती हैं। नीचे दि‍ए गए आइकन पर क्लिक करके इन्‍हें दोबारा प्‍ले किया जा सकता है। 

Google ने इसलिए भी डूडल के जरिए ICC महिला क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2022 टूर्नामेंट को याद किया है, क्योंकि कोविड-19 महामारी की वजह से इसमें देरी हुई है। इसे 2021 में खेला जाना था, लेकिन कोविड की वजह से लगे यात्रा प्रतिबंधों की वजह से टूर्नामेंट अब जाकर शुरू हो पाया है।  

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, इंडिया और बांग्लादेश शामिल हैं। 50 ओवर के मैच 6 जगहों पर खेले जाएंगे। 

आखिरी टूर्नामेंट की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने मार्च 2020 में अपने होम ग्राउंड में महिला T20 वर्ल्‍ड कप जीता था। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 86 हजार से ज्‍यादा दर्शकों के सामने उसने इंडिया को शिकस्‍त दी थी। 50 ओवर की सीरीज में भी वह 6 बार की चैंपियन है और इस बार भी वर्ल्‍ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। 

वहीं, मेजबान न्यूजीलैंड ने वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। टूर्नामेंट के पहले मैच के लिए आज न्‍यूजीलैंड और वेस्टइंडीज आमने-सामने हैं। बे-ओवल में हो रहे इस मैच में सीमित संख्‍या में दर्शक मौजूद होंगे। गौरतलब है कि न्‍यूजीलैंड में कोव‍िड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। यहां एक दिन में 20,000 से अधिक केस रिपोर्ट किए जा रहे हैं। ज्‍यादातर मामले ओमिक्रोन वेरिएंट के हैं। ऐसे में ग्राउंड में 10 फीसदी दर्शकों की ही अनुमति है। कोविड की वजह से टूर्नामेंट पर असर ना पड़े, इसके लिए कुछ प्‍लान्‍स भी बनाए गए हैं। जरूरत पड़ने पर उन पर अमल किया जा सकता है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: google, Google Doodle 2022, icc woman world cup, Newzealand
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme Narzo 80 5G सीरीज के इन 2 मॉडल्स पर Rs 2,500 तक की फ्लैट छूट, यहां मिलेगी डील
  2. U&I ने लॉन्च किए TWS ईयरफोन्स, साउंडबार और चार्जर, कीमत 499 रुपये से शुरू
  3. iQOO Z10R 5G की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  4. फिर फटा Pixel 6a फोन! Google का सेफ्टी अपडेट भी नहीं आया काम, शेयर की फोटो
  5. 35 हजार वाली Samsung Galaxy Watch 8 मिलेगी बिलकुल फ्री, बस डेली चलना होगा पैदल
  6. Haier F9: इंडिया की पहली AI Colour Touch वॉशिंग मशीन 12kg लोड और स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  7. उत्तर प्रदेश का यह शहर बनने जा रहा है AI City, सरकार ने किया 10,732 करोड़ रुपये का निवेश
  8. Redmi Note 15 Pro+ बना पहला सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला Redmi फोन, जानें क्या हैं इसके मायने
  9. Acerpure Advance G Series (2025) भारत में लॉन्च, 65, 75 इंच डिस्प्ले के साथ इन फीचर्स से लैस
  10. OnePlus Nord 5 vs Samsung Galaxy A55 vs Realme 15 Pro 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »