भारतीय फर्म GoGoA1 ने हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) बाइक के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट आधिकारिक रूप से सेल के लिए उपलब्ध करा दी है। कंपनी को अप्रैल में ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा इस किट के लिए मंजूरी मिली थी। इस किट के जरिए कोई भी व्यक्ति हीरो स्प्लेंडर बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल सकता है। इस किट में 2 kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर और 2.8 kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है। इसके अलावा इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी शामिल किया गया है।
GoGoA1 की Hero Spendor Electric कन्वर्जन किट की
भारत में कीमत 37,700 रुपये से शुरू होती है, जबकि बैटरी पैक और चार्जिंग अडैप्टर के लिए अलग से
65,606 रुपये देने होंगे। इस तरह फुल इलेक्ट्रिक किट के लिए कुल 1,03,306 रुपये (बिना GST जोड़े) देने होंगे।
जैसा कि हमने बताया, किट में 2 kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है और साथ ही बैटरी पैक की क्षमता 2.8 kWh है। यह रियर व्हील हब मोटर है, जिसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम होता है। सेटअप में एक डीसी-डीसी कनवर्टर, नया एक्सेलेरेटर वायरिंग, कंट्रोलर बॉक्स के साथ एक की स्विच और एक नया स्विंगआर्म भी शामिल है। कंपनी का दावा है कि इसका बैटरी पैक फुल चार्ज होने पर 151 km की रेंज दे सकता है।
कन्वर्जन भारत में 36 आरटीओ स्थानों में GoGoA1 की इंस्टॉलेशन वर्कशॉप में किया जाएगा। ग्राहक स्थानीय आरटीओ में कुछ मामूली डॉक्युमेंटेशन के बाद अपनी बाइक को इलेक्ट्रिक में बदल सकते हैं। कन्वर्जन के बाद बाइक के लिए नई ग्रीन नंबर प्लेट जारी की जाती है, लेकिन नंबर पहले के समान ही रहता है।
यूं तो इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट की कीमत कम है, लेकिन बैटरी पैक के लिए अलग से दोगुनी कीमत, फुल किट की कीमत को भारत में मौजूद कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से ज्यादा बना देती है।