ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट ने 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक
बिग शॉपिंग डेज़ सेल आयोजित करने का ऐलान किया है। इस सेल में स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर छूट मिलेगी। अब कंपनी ने सेल में छूट के साथ मिलने वाले प्रोडक्ट की जानकारी साझा की है।
फ्लिपकार्ट ने
स्नीक-पीक नाम से एक पेज में उन सभी प्रोडक्ट को लिस्ट किया है जिन पर बिग शॉपिंग डेज़ सेल में डिस्काउंट दिया जाएगा। इनमें सबसे ख़ास है वनप्लस 3 स्मार्टफोन- वनप्लस 3 को इसी साल 27,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट द्वारा जारी एक टीज़र इमेज में इस स्मार्टफोन के सेल के दौरान 20,000 रुपये से कम में मिलने के संकेत मिले हैं। टीज़र इमेज में वनप्लस 3 की तस्वीर और नाम के साथ 1_,999 रुपये लिखा गया है। यानी फ्लिपकार्ट इस फोन पर 8,000 रुपये का डिस्काउंट दे सकती है। इस तस्वीर में सिर्फ
सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट ही है और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में ग्रेफाइट वेरिएंट भी छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं।
वनप्लस 3 के अलावा फ्लिपकार्ट पर कई और प्रोडक्ट भी छूट के साथ उपलब्ध होंगे। इनमें
मोटो ई3 पावर,
आईफोन 6 (16 जीबी),
लेनोवो वाइब के5 नोट,
लेईको ले2,
सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 और
ऑन नेक्स्ट, मैकबुक प्रो,
लेनोवो फैब 2, ऐप्पल वॉच, मोटो 360 (दूसरी जेनरेशन), सैमसंग गियर फिट 2, शाओमी मी 10000 एमएएच पावर बैंक, वू और माइक्रोमैक्स स्मार्ट टीवी समेत कई प्रोडक्ट छूट में मिलेंगे।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट द्वारा एक्सचेंज ऑफर भी दिए जाने की उम्मीद है। इस बारे मे जल्द और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि ग्राहकों को बिग शॉपिंग डेज़ सेल में एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। फ्लिपकार्ट ने एक विन-विन ऑफर भी पेश किया है। कंपनी का दावा है कि इस ऑफर के तहत यूज़र को साइट पर मुफ्त शॉपिंग करने का ऑफर भी मिलेगा। इसके अलावा, सबसे ज्यादा खरीदारी करने वाले टॉप 10 ग्राहकों को यूरोप, श्री लंका, अंडमान, मॉरीशस या हिमाचल प्रदेश की एक हॉलीडे ट्रिप जीतने का मौका भी मिलेगा। इससे पहले फ्लिपकार्ट ने बिग शॉपिंग डेज़ सेल का आयोजन मई में किया था और उस समय ऐप्पल वॉच व सोनी प्लेस्टेशन 4 जैसे डिवाइस पर छूट मिली थी।
अगर आप पहली बार फ्लिपकार्ट पर खरीदारी करने की सोच रहे हैं, तो ध्यान रखें कि बिग शॉपिंग डेज़ सेल से पहले रजिस्ट्रेशन करा लें व अपना फोन नंबर वेरिफाई कर लें। फटाफट चेकआउट के लिए अपने कार्ड और एड्रेस की जानकारी पहले से भरकर रखें।