Flipkart फेस्टिव सीजन के मौके पर एक बार फिर अपनी साल की सबसे बड़ी सेल लेकर आ रही है।
Photo Credit: Flipkart
Flipkart Big Billion Days
Flipkart फेस्टिव सीजन के मौके पर एक बार फिर अपनी साल की सबसे बड़ी सेल लेकर आ रही है। ई-कॉमर्स साइट ने Flipkart Big Billion Days का टीजर जारी किया है, जिसमें It's a Back & Bigger! लिखा है। फ्लिपकार्ट पर सबसे बड़ी सेल के दौरान जी भरकर डिस्काउंट पर खरीदारी कर सकते हैं। आगामी बिग बिलियन डेज सेल में कई ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ खरीदने का मौका है। सेल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, अप्लायंसेज और अन्य डिवाइसेज पर रोमांचक डील्स और ऑफर उपलब्ध होंगे। आइए फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Flipkart Big Billion Days सेल के लिए ई-कॉमर्स साइट ने एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी कर ली है। ग्राहक सेल में खरीदारी के वक्त भारी कीमत में कटौती के साथ-साथ Axis Bank और ICICI Bank कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी पाएंगे। इसके अलावा पुराने या मौजूदा डिवाइसेज को एक्सचेंज में देने पर भी अतिरिक्त बचत का लाभ मिलेगा। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
बिग बिलियन डेज 2025 में स्मार्ट खरीदारों के लिए अपनी विशलिस्ट बनाने का सही समय है। ग्राहक प्रोडक्ट की कीमतों में डिस्काउंट और बिग बिलियन डेज के स्पेशल ऑफर्स का लाभ उठा सकेंगे। सेल में लैपटॉप, मोबाइल, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स डिवाइसेज खरीदने के लिए इस मेगा सेल में सस्ते में मिलेंगे। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में सबसे पसंदीदा ब्रांडों के महंगे प्रोडक्ट्स भी शानदार डिस्काउंट के साथ किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। फ्लिपकार्ट की इस आगामी सेल में Samsung Galaxy S25, iPhone 16 सीरीज, Samsung Galaxy S24 और Google Pixel 10 की खरीद पर डिस्काउंट मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन