पहले इलेक्ट्रिक विमान ने पूरी की 130KM की उड़ान, खर्च आया 700 रुपये से भी कम

Beta टेक्नोलॉजीज के Alia CX300 पहले इलेक्ट्रिक विमान ने यात्रियों के साथ उड़ान भरी

पहले इलेक्ट्रिक विमान ने पूरी की 130KM की उड़ान, खर्च आया 700 रुपये से भी कम

Photo Credit: Beta Technologies

Alia CX300 इलेक्ट्रिक विमान ने उड़ान भरी।

ख़ास बातें
  • Beta टेक्नोलॉजीज के Alia CX300 इलेक्ट्रिक विमान ने उड़ान पूरी की।
  • विमान ने ईस्ट हैम्पटन से अमेरिका के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट तक उड़ान भरी।
  • विमान ने मात्र 30 मिनट में करीब 130 किलोमीटर की दूरी तय की।
विज्ञापन
Beta टेक्नोलॉजीज के Alia CX300 पहले इलेक्ट्रिक विमान ने यात्रियों के साथ उड़ान भरी, जो कि एयरक्राफ्ट इतिहास में पहली बार हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, इस माह की शुरुआत में विमान ने ईस्ट हैम्पटन से अमेरिका के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट तक उड़ान भरी, जिसमें 4 यात्री सवार थे और इसने मात्र 30 मिनट में करीब 130 किलोमीटर की दूरी तय की। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

मात्र 700 रुपये से भी कम खर्च
इलेक्ट्रिक फ्लाइट की लागत सिर्फ 694 रुपये थी, जबकि इसी यात्रा को पूरा करने वाले हेलीकॉप्टर के लिए ईंधन की लागत करीब 13,885 रुपये थी। इसके अलावा नॉयज करने वाले इंजन और प्रोपेलर की कमी के चलते यात्रा के दौरान यात्री आराम से बातचीत कर पा रहे थे।

बीटा टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और सीईओ काइल क्लार्क ने कहा कि "यह एक 100% इलेक्ट्रिक एयरप्लेन है जिसने यात्रियों के साथ ईस्ट हैम्पटन से JFK तक उड़ान भरी है, जो न्यूयॉर्क पोर्ट अथॉरिटी और न्यूयॉर्क में पहली बार था। हमने 35 मिनट में 70 नोटिकल मील (लगभग 130 किलोमीटर) की दूरी तय की। इसे चार्ज करने और उड़ान भरने में हमें करीब 8 डॉलर का फ्यूल खर्च करना पड़ा। हालांकि, पायलट और हवाई जहाज के लिए भुगतान अलग होता है, लेकिन यह काफी किफायती है।" कंपनी के अनुसार, CX300 द्वारा प्रदान किए जाने वाला कंफर्ट और सुविधा इलेक्ट्रिक एयर ट्रैवल को यात्रियों के बीच लोकप्रिय बना सकती है।

FAA की मंजूरी का इंतजार
Beta Technologies की स्थापना 2017 में हुई थी और यह वर्मोंट में स्थित है। कंपनी ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन, सर्टिफिकेशन और कमर्शियलाइजेशन को तेज करने के लिए 318 मिलियन डॉलर का फंड रेज किया था। बीत 6 सालों से कंपनी सामान्य टेकऑफ और लैंडिंग CX300 मॉडल और इसके Alia 250 eVTOL दोनों पर काम कर रही है। कंपनी साल के आखिर तक फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) सर्टिफिकेशन पाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। एक बार चार्ज करने पर 250 नोटिकल मील तक उड़ान भरने वाले बीटा एयरप्लेन के साथ कंपनी का दावा है कि यह शहरों के बीच छोटी यात्राओं के लिए बेहतर साबित हो सकता है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि बीटा टेक्नोलॉजीज फ्लाइंग टैक्सी सेगमेंट में एकमात्र कंपनी नहीं है। बीते महीने लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 का प्लान बनाने वाली कमैटी ने आर्चर एविएशन को इवेंट के लिए ऑफिशियल एयर टैक्सी प्रोवाइडर के तौर पर बनाया। एलए 2028 में दर्शक शहर के ट्रैफिक से बचकर स्टाइलिश तरीके से यात्रा कर सकेंगे। हालांकि आर्चर एविएशन को अभी तक FAA द्वारा सर्टिफिकेशन नहीं मिला है, लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि वह 2026 तक अपने एलए नेटवर्क ऑपरेशन शुरू कर देगी।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi 15C 5G में मिल सकता है 6.9 इंच HD+ डिस्प्ले, 3C सर्टिफिकेशन साइट पर हुई लिस्टिंग
  2. Redmi 15C 5G में मिल सकता है 6.9 इंच HD+ डिस्प्ले, 3C सर्टिफिकेशन साइट पर हुई लिस्टिंग
  3. Lenovo Idea Tab भारत में हुआ लॉन्च, 7,040mAh, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. iQOO ने 8,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया Z10 Turbo+ 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. Oppo, Vivo, Huawei ने iPhone को पीछे छोड़ा! कैमरा रैंकिंग में Apple चौथे नंबर पर
  6. iPhone 17 खरीदने का है प्लान? ट्रंप का भारत पर 50% टैरिफ बढ़ा देगा कीमत? यहां जानें
  7. Moto G06 में मिल सकती है 5,100 mAh की बैटरी, जल्द होगा लॉन्च
  8. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: 41 हजार रुपये सस्ता खरीदें Samsung का फ्लिप फोन
  9. Google Pixel 10, Pixel 10 Pro XL में मिल सकता है कैमरा कोच फीचर
  10. अब बोलकर होटल, ट्रेन, फ्लाइट बुक कराओ! MakeMyTrip ने पेश किया नया GenAI टूल
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »