फेरारी (Ferrari) ने आखिरकार पुरोसांग (Purosangue) SUV से पर्दा उठा लिया है। यह कंपनी की पहली कार है, जो 4 डोर और 4 सीट के साथ आती है। फेरारी का कहना है कि कंपनी ने इस SUV को अन्य हाई-परफॉर्मेंस एसयूवी से अलग करने के लिए इसमें स्पोर्ट्सकार जैसी फ्रंट-मिड इंजन पोजीशन और रियर-माउंटेड गियरबॉक्स (49:51 वेट डिस्ट्रीब्यूशन के लिए) का इस्तेमाल किया है। इसमें 65-डिग्री, 6.5-लीटर V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 725hp की मैक्सिमम पावर और 716Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Ferrari Purosangue SUV की कीमत की बात करें, तो यूरोप में इस कार को $400,000 (करीब 3.2 करोड़ रुपये) में लॉन्च किया गया है। कार की डिलीवरी यूरोप में 2023 की दूसरी तिमाही में शुरू होगी। वहीं, भारत में इस कार को अगले साल के अंत में कभी लॉन्च किया जाएगा। फेरारी ने यह भी दावा किया है कि लॉन्च से पहले ही इस कार की मांग बहुत ज्यादा है, जो सीधा इशारा है कि कार भारी ऑर्डर से गुजरने वाली है, जो निश्चित तौर पर लंबा वेट टाइम दर्शाता है।
इस कार का डिजाइन आम SUV से थोड़ा अलग है। इसकी ऊंचाई कम रखी गई है। दिखने में यह फेरारी की एक ऐसी स्पोर्ट्स कार लगती है, जिसकी ऊंचाई को थोड़ा बढ़ा दिया गया हो। इसका बोनट लंबा है और पीछे का हिस्सा छोटा। मस्कुलर लुक के लिए व्हील आर्च में क्लैडिंग दी गई है। एयरोडायनामिक्स के साथ-साथ लुक के लिए दरवाजों पर शार्प कट्स दिए गए हैं।
Purosangue में नया 65-डिग्री, 6.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड V12 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 7,750rpm पर 725hp पावर और 6,250rpm पर 716Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस डायरेक्ट इंजेक्शन V12 को 2,100rpm से अपने पीक टॉर्क का 80 प्रतिशत देने के लिए ट्यून किया गया है। इसमें 2-स्पीड फ्रंट पावर ट्रांसमिशन यूनिट और 8-स्पीड रियर-सेट डुअल-क्लच ट्रांसमिशन मिलता है। Purosangue की पावर की बात करें, तो कार 0-100 kmph की स्पीड मात्र 3.3 सेकंड में पकड़ सकती है, जबकि 0-200 kmph स्पीड 10.6 सेकंड में हासिल की जा सकती है। इसकी टॉप स्पीड 310 kmph है। यह अभी तक की सबसे भारी फेरारी कार है, जिसका वजन 2,033 किलोग्राम है।