Meta कथित तौर पर Facebook पर कुछ नया परीक्षण कर रहा है।
Photo Credit: Unsplash/Eyestetix Studio
Meta कथित तौर पर Facebook पर कुछ नया परीक्षण कर रहा है। कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए यूजर्स द्वारा शेयर किए जाने वाले लिंक की संख्या पर सीमा लगाने जा रही है। फेसबुक पोस्ट में लिंक शेयर करने पर यूजर्स से चार्ज लेने की बात चल रही है। वहीं ब्रिटेन और अमेरिका के कुछ यूजर्स को नोटिफिकेशन मिली है कि वे बिना सब्सक्रिप्शन के फेसबुक पोस्ट में सिर्फ सीमित संख्या में लिंक शेयर कर सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Meta इसे एक परीक्षण बता रहा है, जिसके जरिए यह समझना है कि क्या लिंक के साथ ज्यादा संख्या में पोस्ट पब्लिश करने की क्षमता ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ प्रदान करती है। वहीं सोशल मीडिया एक्सपर्ट मैट नवरा ने कहा कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म से ज्यादा इनकम पैदा करना चाहती है, जिसके लिए यह प्रयास हो रहा है। फेसबुक पोस्ट में लिंक शेयर करने के लिए पेमेंट की की टेस्टिंग की जा रही है। मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन के बिना लिंक शेयर करने पर पाबंदी लागू होगी। कुछ यूजर्स को अब दो लिंक तक ही सीमित रहना होगा। वहीं 9.99 पाउंड प्रति माह या उससे अधिक भुगतान करने पर सीमा में विस्तार होगा। Meta के इस नए कदम से क्रिएटर और छोटे बिजनेस को सबसे ज्यादा नुकसान होगा। Meta वेरिफाइड फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को ब्लू टिक प्रदान करता है, जिसमें बेहतर अकाउंट सपोर्ट और प्रोटेक्शन प्रदान करता है।
थेड्स पर शेयर की गई पोस्ट के अनुसार, Facebook ने टेकक्रंच को बताया कि उसका लिंक की सीमा तय करने वाला परीक्षण, सिर्फ प्रोफेशनल मोड या पेज के चुनिंदा यूजर्स तक ही सीमित था। कई क्रिएटर्स और बिजनेस इस प्लेटफॉर्म पर कंटेंट प्रमोट करने और यूजर्स के बीच उसकी लोकप्रियता का आकलन करने के लिए इन फीचर्स का उपयोग करते हैं। नवरा ने कहा कि क्रिएटर्स के लिए यह एक कड़वा सच है कि फेसबुक अब भरोसेमंद ट्रैफिक सोर्स नहीं रहा है। Meta उन लोगों से इसे दूर कर रहा है जो इसका उपयोग ट्रैफिक सोर्स के तौर पर करना चाहते हैं। मेटा हमेशा सबसे पहले मेटा के लिए ही ऑप्टिमाइज करेगा। इस तरह की टेस्टिंग से यह साफ होता है कि किसी एक प्लेटफॉर्म के भरोसे निर्भर होकर बिजनेस करना कितना ज्यादा जोखिम भरा हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी