इंडिया के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में किसी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, तो वह है ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric)। कंपनी ने पिछले साल ई-स्कूटर लॉन्च करके कॉम्पिटिशन को मजबूत किया, लेकिन इस साल मार्च में उसके Ola S1 Pro स्कूटर में आग लगने की घटना ने चिंता बढ़ा दी। ऐसे वाकये कई और कंपनियों के साथ भी हुए, पर सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही ओला इलेक्ट्रिक। सरकार ने इस मामले में जांच बैठा दी। तमाम अच्छे और बुरे अनुभवों से गुजरते हुए ओला इलेक्ट्रिक ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। ओला इलेक्ट्रिक देश की नंबर-1 ई-स्कूटर कंपनी बन गई है। बंगलूरू बेस्ड कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री शुरू करने के सिर्फ 5 महीनों में यह रिकॉर्ड बनाया है। उसने देश के नंबर-1 इलेक्ट्रिक ब्रैंड हीरो इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ दिया है।
मीडिया
रिपोर्टों के अनुसार, इस साल के चार महीनों में हीरो इलेक्ट्रिक ने 34,714 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है। इस तरह वह सबसे आगे है। वहीं, ओला इलेक्ट्रिक ने अप्रैल 2022 के आखिर तक 26,817 यूनिट्स की सेल की है। लेकिन सिर्फ अप्रैल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो ओला ने 12683 यूनिट्स की सेल की है, जबकि हीरो इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने 6570 यूनिट की सेल की। इस तरह अप्रैल महीने में ओला इलेक्ट्रिक देश का नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रैंड बन गई। माना जा रहा है कि यह फासला आने वाले महीनों में भी जारी रह सकता है।
कंपनी का सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro है। 10 कलर ऑप्शंस में आने वाले इस टू व्हीलर में 8.5kW की बैटरी मिलती है और यह तीन राइड मोड्स के साथ आता है जिसमें नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर मोड शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है। 0 से 40km/h की स्पीड तक यह केवल 3 सेकेंड में ही पहुंच जाता है।
सिंगल फुल चार्ज में स्कूटर 181 किलोमीटर तक की रेंज तक जा सकता है। Ola S1 Pro में हिल होल्ड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रिमोट स्टार्ट एवं स्टॉप के अलावा लॉक-अनलॉक जैसे मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं। फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है। सीट के नीचे 36 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी इसमें दिया गया है।