Enigma Automobiles Cafe Racer इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 140 Km की रेंज देती है
ख़ास बातें
Enigma Automobiles की Cafe Racer इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग शुरू
सिंगल चार्ज में देगी 140 किलोमीटर की रेंज
136 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर भागती है
विज्ञापन
भारतीय ईवी निर्माता Enigma Automobiles ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग शुरू होने की घोषणा की है। इस इलकेट्रिक बाइक का नाम Enigma Cafe Racer है और यह सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर की रेंज देती है। कंपनी क दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 136 किलोमीटर प्रति घंटा है। फिलहाल इस बाइक की बुकिंग शुरू होने की बात की गई है, इसका लॉन्च किस तारीख को होगा, इसकी जानकारी शेयर नहीं की गई है। इसके अलावा, फिलहाल कीमत को लेकर भी पुष्टि नहीं कई गई है।
Enigma Cafe Racer की बुकिंग ऑफलाइन शुरू हुई है। इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी की डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। इसके अलावा इस बाइक को ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है। बाइक को भारत में लॉन्च कब किया जाएगा, इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
Engima Cafe Racer युवाओं को खासा भा सकती है। यह दिखने में काफी मॉडर्न है और जैसा की इसके नाम से पता चलता है, यह कैफे रेसर स्टाइल के साथ आती है। इसमें सामने की ओर गोल हेडलैंप है के साथ एक टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक मिलता है। वायर-स्पोक व्हील्स इसे सिग्नेचर कैफे-रेसर का लुक देते हैं और सीट भी सिंगल-पीस है।
इलेक्ट्रिक बाइक के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें 5.6 kW के अधिकतम पावर आउटपुट वाली मोटर मिलती है, जिसकी बदौलत यह बाइक 136 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। इसमें मौजूद 72V 50 Ah LifePo4 (लिथियम फेरस फॉस्फेट) बैटरी पैक कंपनी के दावे अनुसार, सिटी मोड में लगभग 140 किलोमीटर की रेंज दे सकता है।
एक स्टैंडर्ड चार्जर के साथ Engima Cafe Racer का बैटरी पैक 3 घंटे में 0 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है, वहीं इसे पूरी तरह से चार्ज होने में चार घंटे का समय लगता है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी