Elon Musk ने अपनी सुरक्षा की चिंता के चलते उनके निजी जेट पर नज़र रखने से रोकने के लिए एक युवा को $5,000 (लगभग 3.75 लाख रुपये) देने की पेशकश की है। कॉलेज का यह युवा छात्र Tesla और SpaceX के CEO के निजी जेट और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डेटा का उपयोग करके कई हाई-प्रोफाइल आंकड़ों पर नजर रख रहा था। मस्क नवंबर 2021 में ट्विटर अकाउंट Elon Musk's Jet (@ElonJet) से बढ़ रही उनकी चिंताओं को लेकर अकाउंट के मालिक, 19 वर्षीय जैक स्वीनी (Jack Sweeney) के पास पहुंचे। लेकिन, स्वीनी ने उनके ऑफर को ठुकरा दिया और इसके बजाय 50,000 डॉलर (लगभग 37.55 लाख रुपये) मांगे। स्वीनी ने कहा कि इतने पैसे से वह अपनी स्कूल की फीस भरेगा और साथ ही कार खरीदेगा।
Musk और Sweeney के बीच बातचीत डायरेक्ट मैसेज (DM) के जरिए ट्विटर पर हुई। मस्क ने स्वीनी पर दबाव डालते हुए पहले यह जानने की कोशिश की कि स्वीनी ने उनके विमानों को ट्रैक करने के लिए बॉट्स कैसे स्थापित किए और उन्हें संचालित करके उन्होंने क्या कमाया।
Protocol के
मुताबिक, @ElonJet उन 15 फ्लाइट-ट्रैकिंग अकाउंट में से एक है, जिसे स्वीनी ने बनाया है। इनमें से प्रत्येक हैंडल एक हाई-प्रोफाइल व्यक्ति को फॉलो करता है, जिसमें बिल गेट्स (Bill Gates) और जेफ बेजोस (Jeff Bezos) भी शामिल हैं। लेकिन मस्क के विमान पर नज़र रखने के लिए समर्पित @ElonJet हैंडल में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स (खबर लिखते समय तक 115,000 से अधिक) हैं।
आखिरकार, मस्क ने इस ट्विटर हैंडल को बंद करने के लिए स्वीनी को 5,000 डॉलर की पेशकश की है। New York Post की एक
रिपोर्ट में जानकारी दी है कि हैंडल को बंद करने के लिए Sweeney ने 50,000 डॉलर की मांग की है। उसका कहना है "यह [राशि] कॉलेज [फीस] के लिए बहुत अच्छा सपोर्ट होगा और संभवतः मुझे एक कार, शायद एक Tesla Model 3 इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मौका भी देगा।"
मस्क ने पहले कहा कि वह स्वीनी के ऑफर पर विचार करेंगे, लेकिन बाद में कहा कि हैंडल बंद कराने के लिए पेमेंट करना "सही नहीं" है। मस्क से डायरेक्ट मैसेज प्राप्त करने के बारे में पूछे जाने पर, Sweeney ने New York Post को बताया कि यह "बहुत बढ़िया, लेकिन थोड़े डरावना था।" उसने कहा कि वह भविष्य में मस्क की कंपनियों में से एक के लिए काम करने में दिलचस्पी लेंगे, संभवत: इंटर्नशिप के लिए।