भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री धीरे-धीरे तेज़ी पकड़ रही है। Bajaj, TVS और Hero जैसे देसी ऑटोमोबाइल दिग्गजों के साथ-साथ कई स्टार्ट-अप्स भी इस बाज़ार में कूद रहे हैं और ऐसा ही एक स्टार्ट-अप Eeve India है। कंपनी बाज़ार में पहले से ही अपने कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है और अब एक मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि Eeve के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) से मंजूरी मिल गई है। इसका मतलब यह है कि हमें देश में एक नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर प्रतियोगी मिलने वाला है।
भारतीय ऑटोमोबाइल न्यूज़ वेबसाइट Carandbike की
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल स्टार्ट-अप Eeve के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Soul को ARAI की मंजूरी मिल गई है। इस स्टार्ट-अप के पास पहले से कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, जिन्हें बाज़ार में बेचा भी जा रहा है। इस समय कंपनी के
पोर्टफोलियो में Xeniaa, 4U, Wind, Your, Atreo और Ahava नाम के छह इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं।
Eeve Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें, तो रिपोर्ट का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दमदार पावर और अच्छी ड्राइविंग रेंज से लैस होगा। कंपनी के सह-संस्थापक और निदेशक, हर्ष वर्धन डिडवानिया (Harsh Vardhan Didwania) का कहना है कि कंपनी आने वाले कुछ सालों में भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में तेज़ी से ग्रो करेगी।
कंपनी का कहना है कि ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से उन्हें सभी मंजूरियां मिल चुकी हैं, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते सप्लाई चेन बाधित हुई है, जिससे प्रोडक्शन में देरी हो रही है। डिडवानिया का कहना है कि हालात सुधरने पर प्रोडक्शन अच्छे से शुरू होगा और उम्मीद है कि यह स्कूटर जून में लॉन्च हो।
रिपोर्ट में बताया गया है कि आगामी EeVe Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा और इसकी रेंज 130 किलोमीटर होगी।