खबरें हैं कि ईबे इंडिया बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। अब कंपनी के एक प्रवक्ता ने गैज़ेट्स 360 के साथ बातचीत में इस ख़बर की पुष्टि कर दी है।
ईबे के एक प्रवक्ता ने गैज़ेट्स 360 को भेज एक ईमेल में कहा, ''हम बेंगलूरू में अपनी टेक्नोलॉजी टीम में छंटनी कर रहे हैं और दुनियाभर में दसूरी जगहों पर काम फैला रहे हैं। ईबे के बेंगलूरू सेंटर में अब सिर्फ भारत के लिए बनने वाले प्रोडक्ट और काम पर ही ध्यान दिया जाएगा।''
कंपनी में छंटनी के बारे में जानकारी सबसे पहले '
टेक इन एशिया' ने दी थी।
ईबे के प्रवक्ता ने आगे बताया, ''कंपनी के बेंगलूरू स्थित डेवलेपमेंट सेंटर में दो टीम हैं- एक एनाटिक्स टीम और दूसरी प्रोडक्ट व टेक टीम। प्रोडक्ट टीम में छंटनी की जानी है जबकि एनाटिक्स टीम जैसी है वैसी ही रहेगी।''
उन्होंने आगे कहा, ''दोबारा व्यवस्थित होने के साथ ही अब बेंगलूरू में कुछ काम नहीं होंगे, इसलिए नौकरियो में कटौती करनी पड़ी। इसका मतलब यह नहीं है कि हम टेक्नोलॉजी टीम को भारत में खत्म कर रहे हैं बल्कि बचे हुए कर्मचारी अब अब भारत से जुड़े डेवलेपमेंट पर ध्यान देंगे और हम ज्यादा लोगों को भर्ती भी करेंगे।''
हाललांकि अभी तक कंपनी ने इस बारे में आधिकारिक आंकड़ा साझा नहीं किया है। लेकिन गैज़ेट्स 360 को सूत्रों से पता चला है कि ईबे इंडिया के कुल कर्मचारियों में से करीब 30 प्रतिशत की छुट्टी की गई है। ईबे इंडिया में करीब 350 कर्मचारी हैं जिनमें से ताजा 'छंटनी' के बाद लगभग 100 लोगों को निकाले जाने की उम्मीद है।