स्मार्टफोन में कई प्रकार के सेंसर दिए जाते हैं जो कि एक फोन को स्मार्टफोन बनाते हैं।
Photo Credit: Unsplash/Đức Trịnh
फोन के सेंसर उसे एक स्मार्टफोन बनाते हैं।
स्मार्टफोन में कई प्रकार के सेंसर दिए जाते हैं जो कि एक फोन को स्मार्टफोन बनाते हैं। आपने अक्सर किसी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस में लिखा हुआ देखा कि इस स्मार्टफोन में ये सेंसर दिए गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर किस लिए जाते हैं और इनका क्या काम होता है। अगर नहीं जानते हैं तो आज हम आपको यहां पर स्मार्टफोन में मिलने वाले सेंसर और उनके काम के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
एक्सेलेरोमीटर सेंसर स्मार्टफोन के ओरिएंटेशन और मूवमेंट का पता लगाता है। ऑटो-रोटेट और स्टेप काउंटिंग में यह काम करता है।
जायरोस्कोप सेंसर रोटेशनल मूवमेंट का पता लगाता है। जैसे कि आप कोई गेम खेल रहे हैं तो उस दौरान फोन को मूव करने पर गेम के अंदर भी मूवमेंट बदल जाती है। यह गेमिंग, वर्चुअल रियलिटी और कैमरा स्टेबलाइजेशन को बेहतर बनाता है।
प्रॉक्सिमिटी सेंसर यह चेक करता है कि आपका स्मार्टफोन किसी चीज जैसे कि आपके चेहरे के कितना करीब है। कॉल के दौरान जब फोन कान के पास आता है तो स्क्रीन बंद करने के लिए इसका उपयोग होता है।
एम्बिएंट लाइट सेंसर का काम आपके स्मार्टफोन के चारों ओर की रोशनी को चेक करना होता है। जब स्क्रीन की ब्राइटनेस ऑटो-एडजस्ट पर होती है तो यह बाहर के माहौल के आधार पर उसे कम या ज्यादा करता है।
मैग्नेटोमीटर सेंसर का काम डिजिटल कंपास के तौर पर होता है। नेविगेशन और मैप ओरिएंटेशन के दौरान इस सेंसर से ही मदद मिलती है।
जीपीएस सेंसर सैटेलाइट का उपयोग करके लोकेशन डेटा प्रदान करता है। जब आप कोई लाइव डिलिवरी ट्रैक करते हैं या मैप पर लोकेशन देखते हैं तो यह काम जीपीएस सेंसर के जरिए होता है। यानी कि यह मैप, ट्रैकिंग और नेविगेशन के लिए काम करता है।
बैरोमीटर सेंसर का काम वायुमंडलीय दबाव को मापना होता है। यह सेंसर जीपीएस सटीकता में सुधार लाने के साथ ऊंचाई का पता लगाने में मदद करता है।
फिंगरप्रिंट सेंसर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट को स्कैन करता है। किसी भी स्मार्टफोन की सिक्योरिटी और उसे अनलॉक करने के लिए इस सेंसर का उपयोग किया जाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi Turbo 5 में हो सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, 8,000mAh की बैटरी
Samsung अगले महीने लॉन्च कर सकती है ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन, 3,000 डॉलर तक हो सकता है प्राइस
OnePlus 15 Launched in India: भारत में आया 7300mAh बैटरी और धांसू गेमिंग फीचर्स वाला वनप्लस फ्लैगशिप, जानें कीमत
Poco F8 Ultra में हो सकती है 6,500mAh की बैटरी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग