Cloudflare में आए बड़े आउटेज से दुनियाभर में हजारों सर्विसेज प्रभावित हुईं। भारत में Zerodha, Groww, Canva और BookMyShow जैसे प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा प्रभावित रहे।
Photo Credit: Reuters
Cloudflare दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क्स में से एक है और जब यह डाउन होता है तो असर दुनिया भर में दिखाई देता है। आज, 5 दिसंबर को ठीक ऐसा ही हुआ। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि वह इस समय “internal service degradation” का सामना कर रही है, जिसकी वजह से कई ऐप्स, वेबसाइट्स और ऑनलाइन सेवाओं में कनेक्टिविटी इश्यूज दिख रहे हैं।
Downdetector के मुताबिक, इस समय समस्या दुनियाभर से रुपोर्ट की जा रही है। भारत में अकेले पिछले 30 मिनट में करीब 1,000 रिपोर्ट्स सबमिट की गई हैं। आउटेज का सबसे बड़ा असर भारत के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स और फाइनेंशियल सर्विसेज पर दिखाई दिया। Zerodha, Angel One और Groww जैसे ऐप्स में लॉगिन समस्या, ऑर्डर प्लेसिंग के दौरान एरर और लाइव मार्केट डेटा लोड न होने जैसी शिकायतें यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लगातार कीं। इसके अलावा, BookmyShow और Canva में भी समस्या रिपोर्ट की गई हैं।
चूंकि यह प्लेटफॉर्म्स अपनी APIs और बैकएंड कनेक्टिविटी के लिए Cloudflare की नेटवर्क लेयर पर निर्भर रहते हैं, इसलिए आउटेज ने सीधे मार्केट आवर्स के दौरान ट्रेडिंग गतिविधियों को भी प्रभावित किया। कई यूजर्स ने बताया कि ऐप खुल तो रहा था, लेकिन डेटा फ्रेश नहीं हो पा रहा था या ऑर्डर्स पेंडिंग स्टेटस में अटक जा रहे थे।
Cloudflare ने भी आउटेज को स्वीकारा है। कंपनी का सिस्टम पेज सर्विसेज में आउटेज दिखा रहा है। क्लाउफ्लेयर का कहना है कि समस्या की जांच जारी है। इससे पता चलता है कि मुख्य समस्या Cloudflare डैशबोर्ड और संबंधित API से जुड़ी है।
Cloudflare का डाउन होना नई बात नहीं है। इससे बड़ा आउटेज पिछले महीने, नवंबर 2025 में आया था। इसमें दुनिया भर के कई प्रमुख प्लेटफॉर्म्स प्रभावित हुए थे। उस समय DNS और नेटवर्क रूटिंग से जुड़ी समस्याओं के चलते ChatGPT, Spotify, Canva और कई अन्य ग्लोबल सर्विसेज कुछ समय तक डाउन रहीं। आज का आउटेज भी उसी स्केल का नजर आया, हालांकि Cloudflare का कहना है कि इस बार की समस्या का स्रोत अलग है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।