ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन बिक रहे खिलौने सेहत के लिए ‘खतरनाक' हो सकते हैं। एक चौंकाने वाले खुलासे में पता चला है कि चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर बेची जा रहीं किड्स एक्टिविटी किट में मानकों से लगभग 158 गुना अधिक सीसा (लेड) है। दक्षिण कोरिया की सरकार द्वारा गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अलीएक्सप्रेस (Aliexpress) और टेमू (Temu) पर सेल के लिए वर्तमान में मौजूद बच्चों के 9 प्रोडक्ट्स पर सेफ्टी टेस्ट करने के बाद यह निष्कर्ष सामने आया है।
चीन के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बहुत तेजी से दक्षिण कोरिया के मार्केट में अपनी पैठ बढ़ा रहे हैं। चीनी ऑनलाइन रिटेल कंपनियों के प्रोडक्ट्स से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए सियोल की सरकार लोगों को सचेत कर रही है। इसी क्रम में किड्स प्रोडक्ट्स को लेकर यह जानकारी सामने आई है।
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 'अलीएक्सप्रेस पर बिक रहे क्ले सेट के दो मॉडलों की जांच की गई। उनमें दो संभावित जहरीले पदार्थ ‘क्लोरोमिथाइलआइसोथियाजोलिनोन' और ‘मिथाइलआईसोथियाजोलिनोन' पाए गए, जो घर में बच्चों के क्ले इस्तेमाल के लिए प्रतिबंधित हैं।'
इन पदार्थों को पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में बायोसाइड्स के तौर पर यूज किया जाता है। हालांकि अगर यूजर एक निश्चित लेवल पर इनके संपर्क में आता है तो उसकी स्किन व आंखों में जलन हो सकती है। रेसपिरेटरी सिस्टम पर भी असर हो सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि क्ले के दो सेटों में से एक में बोरॉन का स्तर स्वीकृत स्तर से लगभग 39 गुना ज्यादा था। जिन 9 प्रोडक्ट्स को टेस्ट किया गया, उनमें से एक बच्चों की एक्टिविटी किट में सीसा (लेड) का लेवल दक्षिण कोरिया में स्वीकृत स्तर से 158 गुना अधिक पाया गया।
यही नहीं, मेटल की एक टॉय कार मॉडल के धारदार किनारों को बच्चाें के इस्तेमाल के लिए सही नहीं पाया गया। अलीएक्सप्रेस पर बिक रहे एक पॉपुलर पेंसिल सेट में 12 पेंसिलों में से 10 में बेरियम का लेवल 2.3 गुना ज्यादा पाया गया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।