• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • क्रिप्टोकरेंसी मार्केट क्रैश होने के बाद Bitcoin की कीमत में बढ़ोतरी, जानें लेटेस्ट भाव

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट क्रैश होने के बाद Bitcoin की कीमत में बढ़ोतरी, जानें लेटेस्ट भाव

Bitcoin (भारत में कीमत) की कीमत बढ़कर $37,391 (लगभग 27 लाख रुपये) पहुंच गई। इससे पहले यह प्रतिदिन 7.5 प्रतिशत की दर से गिर रही थी। मगर अब यह गिरावट कम होकर 5 प्रतिशत प्रतिदिन पर आई है।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट क्रैश होने के बाद Bitcoin की कीमत में बढ़ोतरी, जानें लेटेस्ट भाव

बिटकॉइन अपनी पीक वैल्यू से अभी 45 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है

ख़ास बातें
  • Bitcoin की कीमत बढ़कर $37,391 (लगभग 27 लाख रुपये) पहुंच गई है
  • इथेरियम की कीमत $2,321 (लगभग 1.7 लाख रुपये) पर पहुंच गई है
  • अब तक 60 प्रतिशत तक की गिरावट क्रिप्टोबाजार में देखी गई है
विज्ञापन
रिकॉर्ड गिरावट देखने के बाद क्रिप्टोकरेंसी बाजार फिर से मजबूती की राह पर चल पड़ा है। सोमवार को क्रिप्टोबाजार में हफ्ते भर के उतार के बाद फिर से चढ़ाव देखने को मिला। चीन के द्वारा क्रिप्टोकरेंसी लेन-देन पर बैन लगाने के बाद यह पहली बढोत्तरी इस उभरते बाजार के लिए राहत भरी खबर लेकर आई है।

Bitcoin (भारत में कीमत) की कीमत बढ़कर $37,391 (लगभग 27 लाख रुपये) पहुंच गई। इससे पहले यह प्रतिदिन 7.5 प्रतिशत की दर से गिर रही थी। मगर अब यह गिरावट कम होकर 5 प्रतिशत प्रतिदिन पर आई है।
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर ने दस प्रतिशत की छलांग लगाई और यह $2,321 (लगभग 1.7 लाख रुपये) पर पहुंच गई। रविवार के दिन इसने 86. प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी जिसके कारण यह अपनी दो महीने की सबसे कम कीमत $1,730 (लगभग 1.2 लाख रुपये) पर पहुंच गई थी।

मंदी का कारक माइनर्स को माना जा रहा है जो पावरफुल कम्प्यूटर मशीनों के जरिये जटिल गणित समीकरणों को सुलझाते हैं। इसके कारण अधिकारियों के द्वारा बढ़ती जांच के मद्देनजर चीन के कुछ ऑपरेशन प्रभावित हुए।

चीन के माइनर्स क्रिप्टोकरेंसी की इस सप्लाई में 70 प्रतिशत का योगदान करते हैं। यही कारण रहा कि बीजिंग में क्रिप्टोकरेंसी बैन की बात उठकर आई।

प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज हुओबी ने सोमवार को चीन में क्रिप्टो माइनिंग और इसकी कुछ व्यापार सेवाएं भी बंद कर दीं। उसने इसके बजाए समुद्रपार व्यापार पर ध्यान देने की बात कही। मार्केट प्लेयर्स ने कहा कि इससे कीमतों पर दबाव पड़ेगा क्योंकि माइनर्स बैलेंस शीट पर बिटकॉइन बेचते हैं।

Q9 Capital के साझेदार प्रबंधक जेम्स क्विन ने कहा, "यदि वे स्टेक्स वो वापस ले रहे हैं तो उन्हें अपनी बैलेंस शीट को लघु अवधि के लिए कम करना होगा।"

मुश्किलों का दौर
क्रिप्टो मार्केट के खिलाड़ियों ने कहा कि चीन के प्रतिबंध के फैसले पर अभी आशंका बनी रहेगी।
Enigma Securities में क्रिप्टो ब्रॉकरेज शोध के प्रमुख जोसेफ एडवार्ड्स ने कहा, "हम अगले सप्ताह तक कुछ स्थिरता की उम्मीद कर सकते हैं मगर कोई भी इस बारे में यह ठोस तरीके से नहीं कह सकता है कि आगे क्या होने वाला है। क्रिप्टो बाजार स्वयं ही काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है और हालात काफी नाजुक हैं।"

शनिवार को बिटकॉइन में कुछ स्थिरता देखी गई जब टेस्ला के मालिक ऐलन मस्क ने क्रिप्टोकरंसी को लेकर फिर से एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने फिएट मनी और क्रिप्टो के बीच में क्रिप्टो को सपोर्ट करने की बात कही।

पिछले हफ्ते बिटकॉइन की कीमतों में 25 प्रतिशत की गिरावट आई थी। जिसका कारण क्रिप्टो को लेकर चीन द्वारा लगाई गई सख्ती थी। हालांकि बिटकॉइन की कीमतों में बढोत्तरी देखी जा रही है मगर अभी भी यह पिछले महीने की अपनी पीक वैल्यू $64,895 (लगभग 47 लाख रुपये) से 45 प्रतिशत नीचे ही ट्रेड कर रही है।

फरवरी में टेस्ला ने बिटकॉइन में अपने $1.5 बिलियन (लगभग 10,990 करोड़ रुपये) के निवेश से पर्दा उठाया था। उसके बाद बिटकॉइन को टेस्ला के लिए पेमेंट के रूप में स्वीकृति दी जिससे कीमतों भारी उछाल आया। मगर पिछले दिनों निर्णय पलटते हुए टेस्ला ने इसे पेमेंट रूप में अस्वीकार करार दे दिया और इसकी कीमतें फिर से नीचे आने लगीं।

वहीं इथेरियम की बात करें तो यह मात्र 12 दिनों की समयावधि में आधी कीमतों पर आ गया। गिरावट शुरू होने से पहले इसकी पीक वैल्यू $4,380 (लगभग 3.2 लाख रुपये) थी। इसी के साथ Dogecoin जैसी छोटी क्रिप्टोकरेंसी में भी गिरावट देखने को मिली थी।

Play Video
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. ... और भी

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Honor Play 60, Play 60m लॉन्च, Dimensity 6300 प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स
  2. Realme GT 7 लॉन्च से पहले 3C सर्टिफिकेशन में दिखा, 100W चार्जिंग के साथ होंगे ये धांसू फीचर्स!
  3. एयर इंडिया ने बैगेज ट्रैकिंग के लिए Apple AirTag सपोर्ट किया पेश, जानें कैसे करता है काम
  4. Uber for Teens: बच्चों को कैब में अकेले भेजने की टेंशन खत्म! Uber लाई खास सर्विस, ऐसे करें बुक
  5. Honor करेगी बड़ा धमाका, ला रही 8000mAh बैटरी वाला सबसे 'पावर'फुल फोन!
  6. भारत में BMW के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल्स में तीन गुना की बढ़ोतरी
  7. Ola Electric ने शुरू की हायपर डिलीवरी, कस्टमर्स को कुछ घंटे में मिलेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर
  8. CMF Phone 2 भारत में जल्द होगा लॉन्च? Flipkart पर लाइव हुआ टीजर पेज
  9. स्पैम कॉल,साइबर फ्रॉड पर DoT की बड़ी कार्रवाई, 1.75 लाख टेलीफोन नंबरों को किया बंद
  10. BSNL के Reliance Jio को बिल न देने से सरकार को हुआ 1,758 करोड़ रुपये का नुकसान
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »