बिटकॉइन सोमवार को 9% तक गिर गया। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में हाल की अस्थिरता में गिरावट का कोई संकेत नहीं दिखा मगर बाजार के खिलाड़ियों ने हल्की तरलता और बिटकॉइन खनन पर चीन के प्रतिबंध के विस्तार का हवाला दिया।
इससे पहले भारी गिरावट के तौर पर बिटकॉइन ने 7.5 प्रतिशत की दर दर्ज की थी। मगर अब यह 9 प्रतिशत तक गिर गया है। इस गिरावट के बाद बिटकॉइन की वैल्यू $32,288 (लगभग 23.9 लाख रुपये) हो गई है। पिछले 12 दिनों की इसकी यह निम्नतम वैल्यू है। अगर बिटकॉइन में इसी दर से गिरावट जारी रहती है तो इस महीने में बिटकॉइन अपनी सबसे बड़ी गिरावट भी देख सकता है।
सिचुआन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत में अथॉरिटीज ने शुक्रवार को क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग को बंद करने का आदेश दिया। स्टेट काउंसिल, चीन की कैबिनेट ने पिछले महीने वित्तीय जोखिमों को नियंत्रित करने के उपायों की एक श्रृंखला के हिस्से के रूप में बिटकॉइन खनन और व्यापार पर रोक लगाने की शपथ ली थी।
लंदन स्थित क्रिप्टो फर्म BCB ग्रुप के बेन सेबली ने कहा, "चीनी खनिकों पर कार्रवाई का मतलब यह हो सकता है कि वे एक हल्के बाजार में सिक्का उतार रहे हैं और हमें नीचे ले जा रहे हैं।"
चीन में बिटकॉइन का उत्पादन वैश्विक बिटकॉइन उत्पादन का आधे से अधिक है। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार सिचुआन चीन का दूसरा सबसे बड़ा बिटकॉइन खनन प्रांत है। कुछ खनिक अपने समृद्ध जलविद्युत संसाधनों का लाभ उठाने के लिए बरसात की गर्मियों में वहां उत्पादन स्थानांतरित करते हैं। 22 जून को दोपहर 1 बजे तक भारत में बिटकॉइन की कीमत 24.2 लाख थी।
बिटकॉइन को माइन करने वाली कंपनियां आमतौर पर घटती कीमतों को किसी भी तरह बेचने के लिए क्रिप्टोकरेंसी को बड़े पैमाने पर होल्ड करके रखती हैं।
पिछले 6 दिनों में बिटकॉइन पांचवी बार नीचे आया है। अपनी अप्रैल की सबसे ऊंची कीमत $65,000 (लगभग 48 लाख रुपये) से यह अब आधी कीमत पर ट्रेड कर रहा है। मगर फिर भी इसने इस साल में कुल मिलाकर अब तक 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है।
इसका छोटा प्रतिद्वंदी ईथर, जो कि दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है और बिटकॉइन के साथ ही आगे बढ़ता है, 12 प्रतिशत तक नीचे आ गया है। अब इसकी वैल्यू 2,000 डॉलर (लगभग 1.4 लाख रुपये) है। पिछली दफा इसने 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की थी और उस वक्त इसकी वैल्यू 2025.31 डॉलर (लगभग 1.5 लाख रुपये) पर थी। 22 जून को दोपहर 1 बजे खबर लिखने तक भारत में ईथर की कीमत 1.4 लाख रुपये थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
ये भी पढ़े: