“घर से मत निकलना... हम देख रहे हैं” - महिला को 6 महीने तक रखा डिजिटल अरेस्ट में, ठग लिए 32 करोड़!

बेंगलुरु में एक 57-साल की महिला से ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 32 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। स्कैमर्स ने DHL, CBI और RBI अधिकारी बनकर उसे 6 महीनों तक कैमरा-ऑन वर्चुअल कस्टडी में रखा और 187 ट्रांजैक्शन कराए।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 17 नवंबर 2025 15:00 IST
ख़ास बातें
  • ठगों ने महिला को 6 महीने तक कैमरा-ऑन "डिजिटल अरेस्ट" में रखा
  • स्कैमर्स ने DHL, CBI, RBI और साइबरक्राइम अधिकारी बनकर धमकाया
  • कुल 187 ट्रांजैक्शन कराए गए और 31.83 करोड़ रुपये ठगे गए

Photo Credit: Unsplash/ Rapha Wilde

दिल्ली, मुंबई या गुड़गांव की हाई-तकनीक वाली ठगी तो अक्सर सुर्खियों में रहती है, लेकिन बेंगलुरु में सामने आया यह मामला बाकी सभी को फीका कर देता है। यहां 57-साल की एक महिला को पूरे 6 महीने तक वर्चुअल हिरासत (Digital Arrest) में रखा गया, वह भी अपराधी नहीं, बल्कि पीड़ित होते हुए। ठगों ने DHL कर्मचारी, CBI अधिकारी से लेकर RBI अफसर तक, कई रूपों में खुद को पीड़िता के सामने पेश किया। डर, मानसिक दबाव, लगातार Skype पर निगरानी और कानूनी कार्रवाई की धमकियों के बीच महिला ने कुल Rs 31.83 करोड़ के 187 ट्रांजैक्शन कर दिए। चलिए पूरा मामला समझते हैं।

DHL कॉल से शुरू हुई कहानी, CBI बनने वाले ठगों तक पहुंची

FIR के मुताबिक (via NDTV), मामला 15 सितंबर 2024 को शुरू हुआ, जब पीड़िता को DHL का कर्मचारी बनकर एक कॉल आया। कॉलर ने दावा किया कि मुंबई के अंधेरी से उनके नाम पर भेजे गए पैकेज में पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और MDMA पाया गया है। महिला ने साफ कहा कि वह मुंबई गई ही नहीं, लेकिन ठगों ने ‘आइडेंटिटी मिसयूज' का डर दिखाकर कॉल सीधे कथित CBI अधिकारियों को ट्रांसफर कर दिया। 

CBI के नाम पर बात करने वाले ठगों ने उन्हें चेतावनी दी कि यदि वह स्थानीय पुलिस से संपर्क करती हैं तो अपराधी उनके घर पर हमला कर देंगे। आगे कहा गया कि उनके खिलाफ “गंभीर सबूत” हैं और उन्हें वर्चुअल हाउस अरेस्ट में रहना पड़ेगा।

दो Skype IDs, कैमरे से निगरानी और कई दिनों तक मानसिक टॉर्चर

ठगों ने पीड़िता को दो Skype IDs इंस्टॉल करवाकर लगातार निगरानी में रखा। एक व्यक्ति जिसने खुद को “मोहित हांडा” बताया, दो दिनों तक कैमरे से उन्हें देखने का दावा करता रहा। इसके बाद एक और ठग, “CBI ऑफिसर प्रदीप सिंह”, वीडियो कॉल पर चिल्लाकर, धमकाकर और गाली देकर उन्हें डरा-धमकाता रहा।

पीड़िता को लगा कि ठगों को उनके फोन और लोकेशन की जानकारी है, जिससे उनका डर और गहरा हो गया। यही मानसिक दबाव साइबर क्रिमिनल्स का मुख्य हथियार था।

‘नाम साफ करने' के बहाने 90% संपत्ति मांगी, 32 करोड़ रुपये उड़ाए

ठगों ने पीड़िता से कहा कि उनकी बेगुनाही साबित करने के लिए RBI के FIU (Financial Intelligence Unit) को उनकी सारी संपत्ति “वेरिफाई” करनी होगी। 24 सितंबर से 22 अक्टूबर के बीच महिला ने अपने सभी बैंक डिटेल्स शेयर किए और ठगों ने 90% संपत्ति “क्लियरेंस” के नाम पर ट्रांसफर करवानी शुरू कर दी। इसके बाद “टैक्स”, “सिक्योरिटी डिपॉजिट” और “अतिरिक्त जांच” के नाम पर और रकम मांगी जाती रही।

पीड़िता इस दौरान रोजाना स्काईप पर निगरानी में थीं और ठग कहते रहे कि फरवरी 2025 तक पैसे लौटा दिए जाएंगे। मार्च 2025 में एक दिन अचानक सभी कॉल और चैट बंद हो गई। कुल 187 ट्रांजैक्शन में Rs 31.83 करोड़ उनसे निकलवाए गए।

मामला सामने क्यों नहीं आया?

मानसिक आघात और लंबी बीमारी के कारण पीड़िता महीनों तक चुप रहीं। उन्होंने अपने बेटे की शादी के लिए 8 जून 2025 तक इंतजार किया और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम विंग अब मामले की जांच कर रहा है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Scam, Fraud, digital arrest, Digital arrest cases
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo का दबदबा बरकरार, Oppo को मिला दूसरा रैंक 
  2. Poco का 50MP कैमरा, 5160mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन हुआ गजब सस्ता, देखें डील
  3. सेकेंड हैंड फोन खरीदने से पहले ये ध्यान रखें, छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी
  4. OnePlus 15 vs Google Pixel 10 vs Samsung Galaxy S25 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  5. हवा में उड़ने वाली पतंग से पैदा होगी बिजली, चीन ने कर दिया अनोखा कारनामा
#ताज़ा ख़बरें
  1. क्या है Elon Musk का X Chat, जिसे बोला जा रहा है WhatsApp और Arattai किलर? यहां जानें सब कुछ
  2. भारत के स्मार्टफोन मार्केट में Vivo का दबदबा बरकरार, Oppo को मिला दूसरा रैंक 
  3. Vivo S50 Pro Mini में मिल सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट
  4. Rs 15 में 220 Km का सफर! Komaki ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल MX16, जानें कीमत
  5. रोबोट बनाएंगे खाना और मैनेज करेंगे रेस्टोरेंट, जानें क्या है पूरा प्लान
  6. Poco F8 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  7. हवा में उड़ने वाली पतंग से पैदा होगी बिजली, चीन ने कर दिया अनोखा कारनामा
  8. “घर से मत निकलना... हम देख रहे हैं” - महिला को 6 महीने तक रखा डिजिटल अरेस्ट में, ठग लिए 32 करोड़!
  9. Airtel के 1 प्लान में 3 लोग एक साथ लेंगे अनलिमिटेड कॉल और डाटा का मजा, साथ में Amazon Prime और JioHotstar भी फ्री
  10. Apple 2027 में बदल देगा पुरानी लॉन्च रणनीति! मार्च में नए iPhone Air से लेकर, सिंतबर में स्पेशल एनिवर्सरी आईफोन होगा पेश
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.