Bajaj Auto ने भारत में अपनी Bajaj Pulsar N250 मॉडल का 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया है। नई मोटरसाइकिल में पुराने मॉडल की तुलना में हार्डवेयर और फीचर अपडेट समेत कई बदलाव मिलते हैं। मोटरसाइकिल तीन कलर ऑप्शन ग्लॉसी रेसिंग रेड, ब्रुकलिन ब्लैक और पर्ल मेटालिक व्हाइट में उपलब्ध होगी। यहां हम आपको 2024 Bajaj Pulsar N250 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Bajaj Pulsar N250 की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Bajaj Pulsar N250 मॉडल का 2024 मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.51 लाख रुपये है।
2024 Pulsar N250 का इंजन और पावर
2024 Pulsar N250 में 249cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 24.1 bhp की पावर और 21.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जिसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच है।
2024 Pulsar N250 के फीचर्स
2024
Bajaj Pulsar N250 की सबसे बड़ी खासियतों में से एक बिल्कुल नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है। राइडर्स अब कॉल और एसएमएस अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स का आनंद ले सकते हैं। स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल लेवल, डिसटेंस टू एंप्टी, डिसटेंस टू सर्विस और माइलेज आदि जैसी जरूरी जानकारी देख सकते हैं सकते हैं। इसके अलावा N250 में ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है।
2024 Pulsar N250 का डिजाइन
डिजाइन के मामले में मोटरसाइकिल काफी हद तक वही है लेकिन अपडेटेड ग्राफिक्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें एक यूएसबी चार्जिंग स्लॉट, अग्रेसिव लुक वाला एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलता है। रियर में एक स्लीक LED यूनिट मिलती है। एक हार्डवेयर अपडेट की बात करें तो नई N250 में शैंपेन गोल्ड यूएसडी फोर्क्स दिए गए हैं। रियर में इसमें पहले जैसी मोनोशॉक यूनिट बरकरार हेगी। पावर को रोकने के लिए नई Pulsar N250 में ड्यूल चैनल ABS के साथ 300 मिमी फ्रंट और 230 मिमी रियर पेटल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। ABS में तीन राइड मोड रोड, रेन और ऑफ-रोड मिलते हैं।