Bajaj Auto ने भारतीय बाजार में अपने दो Pulsar NS मोटरसाइकिल मॉडल्स, NS160 और NS200 के लेटेस्ट 2024 वर्जन लॉन्च किए हैं। दोनों बाइक्स में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिनमें नए LED हेडलाइट्स सेटअप, LED टर्न सिग्नल, ट्विन DRLs आदि शामिल हैं। वहीं, दोनों मॉडल्स के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स को पहले के समान रखा गया है, जिनमें NS160 समान 160.3cc सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस आता है और NS200 199.5cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आता है।
नए 2024 NS160 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपये रखी गई है, जबकि NS200 की एक्स-शोरूम कीमत 1.57 लाख रुपये है।
बदलावों से शुरुआत करें, तो दोनों मोटरसाइकिलों में सबसे अधिक ध्यान देने योग्य बदलाव नया LED हेडलाइट सेटअप है, जिसमें ट्विन थंडरबोल्ट-आकार वाले DRLs शामिल हैं। इसके अलावा, सेटअप में LED टर्न सिग्नल भी शामिल किए गए हैं।
बाइक्स में एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जोड़ा गया है, जो पिछले मॉडल के सेमी-डिजिटल कंसोल की जगह लेता है। नए कंसोल में अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इनकमिंग कॉल और SMS अलर्ट, फोन की बैटरी प्रतिशत, डिस्टेंस-टू-एंप्टी और एक्सेस टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
जैसा कि हमने बताया, NS160 और NS200 के 2024 मॉडल्स में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं हैं, जिसका मतलब है कि NS160 पहले के समान 160.3cc सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस आएगा, जो 17.2 hp और 14.6 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, NS200 में 199.5cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 24.5 hp और 18.74 Nm का टॉर्क पैदा करता है। दोनों इंजन अपने संबंधित 5-स्पीड और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आते हैं।