भारत में अब धीरे-धीरे लोगों की रूची इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर बढ़ती नज़र आ रही है। इसका ताज़ा उदाहर Bajaj Chectak Electric है। इस नए और बेहतरीन फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Best Electric Scooter) की इतनी ज्यादा बुकिंग आई हैं कि Bajaj Auto को स्कूटर की बुकिंग ही रोकनी पड़ गई है। बुकिंग केवल पुणे और बेंगलुरु के लिए शुरू की गई थी। बजाज ने इस जबरदस्त रिसपॉन्स के लिए अपने ग्राहकों को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट भी किए। दोनों शहरों के लिए बुकिंग बंद है और फिलहाल कंपनी ने इसके चालू होने को लेकर किसी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन साझा नहीं की है।
Bajaj ने Chetak Electric की बुकिंग 13 अप्रैल को शुरू की थी और गुरुवार को कंपनी ने अपने Facebook अकाउंट के जरिए बुकिंग को लेकर आए जबरदस्त रिसपॉन्स की
घोषणा की। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की बुकिंग पुणे और बेंगलुरु के लिए खोली गई थी और बुकिंग खुलने के लगभग दो दिनों के बाद बजाज ने Chetak EV की बुकिंग लेना बंद कर दिया है।
बताते चलें कि Chetak कई प्रीमियम
फीचर्स से लैस आता है। पहले मोटर और बैटरी की बात करते हैं। Bajaj Chetak Electric में 4.8kW क्षमता की मोटर लगी है, जो 16Nm का पीक टॉर्क और 6.44bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है। इसकी बदौलत चेतक 70Kmph की टॉप स्पीड पर पहुंच सकता है। स्कूटर में 3kWh क्षमता की बैटरी मिलती है, जो ईको मोड में 95Km और स्पोर्ट मोड में 85Km की रेंज देने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं। चार्जिंग के लिए आम 5A पावर सॉकेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो एक अच्छी बात है। कंपनी ने यह दावा भी किया है कि Chetak Electric स्कूटर को मात्र 1 घंटे में 25 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
Chetak EV में LED लाइट, अलॉय व्हील, डिज़िटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टील बॉडी, फ्रंट डिस्क ब्रेक रिवर्स मोड, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, जीपीएस औ नेविगेशन समेत कई अन्य आधुनिक फीचर्स शामिल हैं। Bajaj Chetak Electric स्कूटर की भारत में कीमत 1.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। यह कीमत इसके अर्बन (Urban) वेरिएंट की है। इसका एक प्रीमियम (Premium) वेरिएंट भी आता है, जिसकी कीमत 1.20 लाख रुपये है।