बजाज ऑटो जल्द लॉन्च करेगी CNG मोटरसाइकिल

कंपनी के पास CNG थ्री-व्हीलर बनाने की विशेषज्ञता है और इसका इस्तेमाल इस मोटरसाइकिल में किया जा सकता है

विज्ञापन
Written by आकाश आनंद, अपडेटेड: 23 मार्च 2024 19:10 IST
ख़ास बातें
  • यह 110-125 cc के बीच की हो सकती है
  • इसका प्राइस पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल्स से अधिक हो सकता है
  • इस मोटरसाइकिल को Bajaj Bruzer कहा जाएगा

यह मोटरसाइकिल की एक सांकेतिक इमेज है

बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Bajaj Auto ने पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी की है। कंपनी के पास CNG थ्री-व्हीलर बनाने की विशेषज्ञता है और इसका इस्तेमाल इस मोटरसाइकिल में किया जा सकता है। यह 110-125 cc के बीच की हो सकती है। इससे पहले कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के कुछ फीचर्स की जानकारी दी थी। 

बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर, Rajiv Bajaj ने बताया कि CNG मोटरसाइकिल को जून में लॉन्च किया जाएगा। इसे Bajaj Bruzer कहा जाएगा। इससे CO2 इमिशन में लगभग 50 प्रतिशत की कमी होगी। इस मोटरसाइकिल को चलाने की कॉस्ट भी किफायती होगी। यह पेट्रोल और CNG दोनों पर चलाई जा सकेगी। हालांकि, इसका प्राइस पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल्स से अधिक हो सकता है। इसका कारण इसकी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट अधिक होना है। बजाज ऑटो की Pulsar मोटरसाइकिल की सेल्स जल्द 20 लाख यूनिट्स को पार कर सकती है। कंपनी के लिए यह सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल्स में शामिल है। इसे 2001 में लॉन्च किया गया था। 

इस वर्ष बजाज ऑटो 400  cc वाली सिंगल सिलेंडर Pulsar भी पेश कर सकती है। कंपनी के चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले वर्ष कंपनी ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था। इसमें नए फीचर्स दिए गए हैं। इसकी रेंज भी बढ़ाई गई है। कंपनी का कहना है कि उसने प्रोडक्शन में बढ़ोतरी के लिए सप्लाई चेन में भी सुधार किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसे तीन नए कलर्स, Matte Coarse Grey, Matte Caribbean Blue और Satin Black में खरीदा जा सकता है। 

इसमें एकLCD डिजिटल कंसोल, प्रीमियम टू-टोन्ड सीट और स्कूटर के कलर वाले रियर व्यू मिरर्स दिए गए हैं। इसके हेडलैम्प, इंडिकेटर्स और सेंट्रल ट्रिम एलिमेंट्स की चारकोल ब्लैक फिनिश है, जिससे यह मौजूदा वर्जन से अलग दिखता है। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज में ARAI सर्टिफाइड रेंज 108 किलोमीटर की है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि इसकी वास्तविक रेंज लगभग 90 किलोमीटर है। इसके बैटरी साइज में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 2.88 kWh की है। इसमें 4.2 kW की PMS मोटर है जो 20  Nm का पीक टॉर्क देती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 200MP कैमरा वाला Redmi फोन हुआ Rs 12 हजार से ज्यादा सस्ता! कंपनी ने इतनी गिराई कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPhone में हो सकता है न्यू जेनरेशन डिस्प्ले डिजाइन
  2. Bajaj Auto ने लॉन्च किया नया Chetak C25 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें प्राइस, रेंज
  3. OnePlus जल्द लॉन्च कर सकती है 8,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
  4. Infosys के प्रॉफिट में गिरावट, नए लेबर कोड का पड़ा बड़ा असर
  5. 65-इंच साइज, HDR10 सपोर्ट और गेमिंग फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Haier H5E 4K TV सीरीज, कीमत Rs 26 हजार से शुरू
  6. 365 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Free OTT, AI सब्सक्रिप्शन के साथ Airtel का बेस्ट प्लान
  7. तुरंत फोन अपडेट नहीं किया तो खतरा! भारतीय साइबर सिक्योरिटी एजेंसी की चेतावनी
  8. कर्मचारियों की ट्रैकिंग से लेकर उपलब्धियां गिनाने तक, Amazon के नई पॉलिसी चर्चा में!
  9. सॉफ्टवेयर मेकर Strategy ने खरीदे 13,600 से ज्यादा Bitcoin, 1.25 अरब डॉलर की वैल्यू
  10. Google Pixel 10a फोन 8GB रैम, 48MP डुअल कैमरा, 5100mAh बैटरी के साथ फरवरी में होगा लॉन्च!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.