AutoFlight ने Sea-Air सॉल्यूशन लॉन्च किया है जिसमें फ्लोटिंग वाटर वर्टीपोर्ट eVTOL एयरक्राफ्ट मिलकर नदी, झील और कोस्टल एरिया में नई लो-ऑल्टिट्यूड मोबिलिटी तैयार करते हैं। इसमें पांच बड़े यूज केस शामिल हैं।
Photo Credit: AutoFlight
AutoFlight Aviation Technology ने दुनिया का पहला Sea-Air लो-एल्टिट्यूड मोबिलिटी सॉल्यूशन लॉन्च किया है, जो पानी और हवा दोनों को जोड़कर एक पूरी तरह नया ट्रांसपोर्ट इकोसिस्टम तैयार करता है। यह मॉडल सिर्फ एक eVTOL लॉन्च सिस्टम नहीं, बल्कि एक ऐसा नेटवर्क है जो नदियों, झीलों और तटीय इलाकों को नए तरह की एयर मोबिलिटी से जोड़ सकता है। कंपनी ने इसे खास तौर पर पांच बड़े यूजकेस के लिए डिजाइन किया है, जिसमें मरीन एनर्जी मेंटेनेंस, इमर्जेंसी रेस्क्यू, हाई-फ्रीक्वेंसी कम्यूटिंग, सी-एयर टूरिज्म और मोबाइल वेर्टीपोर्ट नेटवर्क्स शामिल हैं। सबसे खास बात इसका कार्बन-फ्री वाटर वर्टीपोर्ट है, जिसे बिना जमीन के सीधा पानी पर ही डिप्लॉय किया जा सकता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Sea-Air सॉल्यूशन का मुख्य फोकस है इसका Zero-Carbon eVTOL Water Vertiport, जो पूरी तरह फ्लोटिंग है और पानी पर कहीं भी तैनात किया जा सकता है। इसमें eVTOL लैंडिंग प्लेटफॉर्म, सोलर पावर-बेस्ड चार्जिंग सिस्टम, स्मार्ट ग्राउंड-हैंडलिंग टेक्नोलॉजी और कम्युनिकेशन सिस्टम शामिल है। यह ऑनशोर कंस्ट्रक्शन के बिना कुछ ही घंटों में ऑपरेशनल बनाया जा सकता है। इसी पर eVTOL की टेकऑफ, लैंडिंग और चार्जिंग रीयल टाइम में कोऑर्डिनेट होती है।
यह वॉटर वर्टिपोर्ट कंपनी के तीन मुख्य मॉडल्स के साथ काम करता है, जिसमें White Shark (इंडस्ट्रियल-ग्रेड eVTOL), CarryAll (2-टन कार्गो एयरक्राफ्ट) और Prosperity (छह-सीटर पैसेंजर eVTOL) शामिल हैं। इन तीनों के साथ मिलकर AutoFlight एक ऐसा नेटवर्क बना रहा है जो जमीन, समुद्र और हवा तीनों को जोड़कर सीमलेस मोबिलिटी दे सके।
Marine Energy Platform Maintenance: समुद्री ऊर्जा इंस्टॉलेशंस पर काम करने वाली टीमों के लिए यह तेज और भरोसेमंद ट्रांसपोर्ट बन सकता है, जिसमें कर्मचारियों और जरूरी सामान दोनों को तेजी से पहुंचाया जा सकता है।
Emergency Rescue: बड़े इलाकों की सर्च ऑपरेशंस और eVTOL की इंस्टेंट डिप्लॉयमेंट मिलकर रेस्क्यू मिशन में रिएक्शन टाइम को कम कर देती है।
High-Frequency Commuter Services: सिटी, कोस्टल एरिया और द्वीपों के बीच ट्रैवल का समय 'घंटों से मिनटों' में लाने का दावा किया जा रहा है।
Sea-Air Tourism: पर्यटकों के लिए 'Flight+' नाम का प्रीमियम ट्रैवल पेश किया जा सकता है, जिसमें पानी और हवा दोनों का एक्सपीरिएंस शामिल होगा।
Mobile Water Vertiport Networks: कई वॉटर वर्टिपोर्ट आपस में जुड़कर मल्टी-एयरक्राफ्ट ऑपरेशंस और हाई-थ्रूपुट सर्विसेज सपोर्ट कर सकते हैं।
AutoFlight का यह इनोवेशन सस्टेनेबल मोबिलिटी की दिशा में बड़ा कदम है। बिना भारी निर्माण के आसान तरीके से पानी के रास्तों पर वर्टिपोर्ट इंस्टॉल कर सकते हैं। CATL के साथ डेवपल्ड बैटरी सिस्टम्स और क्लीन-एनर्जी टेक इस पूरे नेटवर्क को कार्बन-न्यूट्रल एविएशन इकोसिस्टम की ओर ले जाते हैं।
कंपनी ने इस Sea-Air सॉल्यूशन का पहला लाइव डेमो चीन के Kunshan में Dianshan Lake पर किया। यहां 2-टन क्लास eVTOL को पानी पर बने Zero-Carbon Vertiport से उड़ाया गया। इसके बाद मल्टी-एयरक्राफ्ट फोर्मेशन फ्लाइट ने दिखाया कि यह सिस्टम इमर्जेंसी रेस्पॉन्स और लॉजिस्टिक्स दोनों के लिए कितना यूजफुल हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Amazfit T-Rex 3 Pro 44 mm स्मार्टवॉच हुई टैक्टिकल ब्लैक में लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स
पानी में तैरता एयरपोर्ट अब हकीकत! जानें क्या है AutoFlight का फ्लोटिंग वर्टीपोर्ट
सहारनपुर में बड़ा iPhone घोटाला, सैकड़ों आईफोन एक साथ बंद, आप कभी न करें ये गलती
7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Moto G57 Power 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स