Ather Energy ने हाल ही में भारत में अपने Ather 450X और Ather 450 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर के जनरेशन 3 वर्जन पेश किए हैं। ई-स्कूटर का डिजाइन काफी हद तक पहले जैसा ही हो सकता है, लेकिन अपडेटेड 450X में अपग्रेड की एक सीरीज है जो इसे जनरेशन 2 वर्जन के मुकाबले में एक बेहतर स्कूटर बनाती है। आज हम आपको इस स्कूटर की तुलना इसके प्रतिद्वंद्वी TVS iQube से करके बता रहे हैं।
Ather 450X Gen 3 बनाम TVS iQube: स्पेसिफिकेशंस और रेंज
नए Ather 450X जनरेशन 3 में 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जिसकी रेंज 146 km और ट्रू रेंज 105 km है। स्कूटर में अब 6 राइड मोड्स Warp, Sport, Ride, Smart Eco और Eco मिलते हैं। यह ई-स्कूटर 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है और इसकी टॉप-स्पीड 80 किमी प्रति घंटे है। होम सॉकेट पर 4 घंटे 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज सकते हैं, जबकि 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 5 घंटे और 40 मिनट का समय लगेगा। इससे अलग Ather 450 Plus में इको मोड में 85 km की ट्रू रेंज है, और 0 - 40 किमी प्रति घंटे 3.9 सेकंड का समय है।
दूसरी ओर TVS iQube में 3.4kWh बैटरी पैक है, जिससे iQube और iQube S सिंगल चार्ज में 100 किमी रेंज मिलती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटे की है, जबकि iQube ST में 5.1kWh बैटरी है जो कि 145 किमी की रेंज का दावा करती है। इसकी टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटे की है। वैकल्पिक चार्जिंग केबल के साथ iQube को 5 घंटे से कम समय में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं।
Ather 450X Gen 3 बनाम TVS iQube: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Ather 450X Gen में 7 इंच की टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो कि कनेक्टिविटी फीचर्स, ऑनबोर्ड नेविगेशन और अन्य संबंधित जानकारी जैसे कि स्पीड, चार्जिंग, रेंज आदि दिखाता है। इसके अलावा इसमें रिवर्स मोड, 22 लीटर बूट स्टोरेज, इसके साथ ही 200mm फ्रंट और 190mm रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
TVS iQube में 5 इंच की TFT डिस्प्ले दी गई है, वहीं S और ST वेरिएंट में बड़ी 7 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जिसमें नेविगेशन, TVS का SmartXonnect कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, वॉयस एसिस्ट, OTA अपडेट्स, Amazon Alexa कनेक्टिविटी, 32 लीटर अंडर सीट स्टोरेज आदि है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
Ather 450X Gen 3 बनाम TVS iQube: कीमत
Ather 450X Gen 3 की ऑन-रोड कीमत 1,39,005 रुपये है, जबकि Ather 450 Plus की कीमत 1,17,495 रुपये है। इसकी तुलना में स्टैंडर्ड TVS iQube की कीमत 99,130 रुपये है, जबकि iQube S आपको की कीमत चार्जर की लागत यानी 9,450 रुपये को छोड़कर 1,09,256 रुपये है। रेंज-टॉपिंग iQube ST की कीमत अभी तय नहीं की गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।