अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!

Apple इस साल यानी 2025 की तीसरी तिमाही में M5 चिप के साथ नया Vision Pro लॉन्च करेगा।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 4 जुलाई 2025 19:07 IST
ख़ास बातें
  • Apple 2027 में लॉन्च करेगा Ray-Ban जैसे स्मार्ट ग्लासेस, फीचर्स में होगा
  • Vision Air होगा Vision Pro का हल्का-सस्ता वर्जन, करीब 40% कम वजन के साथ
  • Vision Pro 2 और डिस्प्ले वाले XR ग्लासेस आएंगे 2028 की दूसरी छमाही में

Apple ने Vision Pro को 2024 में सबसे पहले स्पेसियल कंप्यूटर के रूप में लॉन्च किया था

Photo Credit: Apple

Apple आने वाले सालों में अपने XR हेडसेट और स्मार्ट ग्लासेस को लेकर बड़ा गेम खेलने की तैयारी में है। मशहूर सप्लाई चेन एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने अपनी नई रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी 2025 से 2028 के बीच कुल 7 हेड-माउंटेड डिवाइसेज लॉन्च करने का प्लान बना रही है, जिसमें तीन Vision सीरीज हेडसेट और चार अलग-अलग स्मार्ट ग्लासेस शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्ट ग्लासेस Apple की अगली मेनस्ट्रीम कैटेगरी बन सकती हैं, कुछ वैसे ही जैसे iPhone और Apple Watch ने किया था।

Medium में पब्लिश हुई कुओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple इस साल यानी 2025 की तीसरी तिमाही में M5 चिप के साथ नया Vision Pro लॉन्च करेगा। स्पेसिफिकेशन पहले जैसी ही रहेंगे, लेकिन प्रोसेसर अपग्रेड होगा। कंपनी 1.5-2 लाख यूनिट्स शिप करने का टारगेट लेकर चल रही है। 2026 में Apple कोई नया XR प्रोडक्ट नहीं लाएगा, और इसी साल टेक्नोलॉजी और डिजाइन पर काम किया जाएगा।

आगे बताया गया है कि 2027 की शुरुआत में सबसे बड़ा शिफ्ट देखने को मिलेगा, जब Apple अपने पहले Smart Glasses लॉन्च करेगा। ये डिस्प्ले-फ्री होंगे लेकिन वॉइस कंट्रोल, जेस्चर रिकग्निशन, कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग, म्यूजिक प्लेबैक और AI से लैस होंगे। इनका लुक Ray-Ban जैसे ग्लासेस की तरह होगा। कुओ के मुताबिक, ये प्रोडक्ट Apple के लिए वही रोल निभाएगा जो AirPods ने किया थास यानि नए यूजर बेस को टच करना।

इसके साथ ही, 2027 में ही Apple एक नया, हल्का और सस्ता Vision Air भी लॉन्च करेगा। इसका वजन कथित तौर पर Vision Pro से 40% तक कम होगा और इसमें iPhone-क्लास चिप दी जाएगी। डिजाइन में ग्लास की जगह प्लास्टिक और मैग्नीशियम अलॉय का इस्तेमाल होगा ताकि डिवाइस ज्यादा लाइटवेट बने।

रिपोर्ट आगे बताती है कि 2028 की दूसरी छमाही में Apple Vision Pro का सेकंड-जेनरेशन मॉडल लाएगा, जिसमें पूरी तरह से नया डिजाइन, मैक-क्लास चिप और हल्का बॉडी स्ट्रक्चर होगा। इसी साल कंपनी XR Glasses भी लाएगी जो डिस्प्ले से लैस होंगे और जेस्चर के साथ यूजर इंटरफेस कंट्रोल किया जा सकेगा।
Advertisement

गौर करने वाली बात ये है कि कंपनी 2026 में एक iPhone/Mac के लिए डिस्प्ले एक्सेसरी भी लाने वाली थी, लेकिन प्रोजेक्ट फिलहाल रोक दिया गया है क्योंकि वजन और यूस केस को लेकर Apple अब इसे रीडिजाइन कर रही है।

Kuo की मानें तो Apple का फोकस अब स्मार्ट ग्लासेस को लेकर काफी क्लियर है। Vision Pro सीरीज प्रीमियम सेगमेंट में रहेगी, जबकि 2027 के बाद कंपनी ज्यादा कंज्यूमर-फ्रेंडली और वियरेबल फॉर्म फैक्टर की ओर बढ़ेगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला Samsung फ्लैगशिप फोन हुआ 25 हजार रुपये सस्ता, देखें डील
  2. Realme P4x 5G की कीमत हुई लीक: 7,000mAh बैटरी, कूलिंग सिस्टम वाला फोन 4 दिसंबर को होगा भारत में लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo S50 Pro Mini के जल्द लॉन्च की तैयारी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  2. Redmi 15C 5G में होगी 6,000mAh की बैटरी, 3 कलर ऑप्शंस, इस सप्ताह होगा भारत में लॉन्च
  3. Xiaomi 17 Ultra में मिल सकती है Leica ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट 
  4. मजे-मजे में घर पर बनाया ब्लूटूथ वाला लैंडलाइन फोन, 3 दिन में कमा लिए Rs 1 करोड़
  5. अब सेल चार्ज होंगे सीधे Type-C केबल से, Portronics की नई सेल बैटरी भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  6. जल्द भारत के हर स्मार्टफोन में होगा ये स्पेशल सरकारी ऐप, डिलीट भी नहीं कर पाएंगे यूजर्स!
  7. Bitcoin का प्राइस 86,000 डॉलर से नीचे, बिकवाली का बड़ा असर
  8. iPhone Fold के लीक में कीमत से लेकर बैटरी, डिस्प्ले का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  9. Xiaomi फैक्ट्रियों में अगले 5 सालों में ह्यूमनॉइड रोबोट करेंगे काम, जानें कैसे
  10. Vivo X300 Ultra में मिल सकती है 7,000mAh की बैटरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.