गूगल जल्द ही Android 16 पेश करने वाला है। फिलहाल Android 16 डेवलपर प्रीव्यू स्टेज में है। ठीक एक महीने पहले Google ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम का दूसरा डेवलपर प्रीव्यू जारी किया। इसके कोड के अंदर एक ऐसा फीचर है जो टैबलेट और बड़े स्क्रीन वाले यूजर्स के लिए बेहतर हो सकता है। यहां हम आपको एंड्रॉयड 16 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
एंड्रॉइड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के
अनुसार, ऑपरेटिंग सिस्टम के नए डेवलपर प्रीव्यू में OnePlus के Open Canvas पर बेस्ड एक मल्टीटास्किंग सिस्टम शामिल है। यह बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइसेज और फोल्डेबल के लिए एक बड़ा अपग्रेड होगा, क्योंकि OnePlus के ओपन कैनवस को बड़े स्तर पर सबसे अच्छा मल्टीटास्किंग टूल और स्प्लिट-स्क्रीन फंक्शनेलिटी के लिए ज्यादा बेहतर माना जाता है।
एंड्रॉइड 16 यूजर्स को टैबलेट पर एक साथ तीन ऐप ओपन करने सुविधा प्रदान कर सकता है। वनप्लस के सिस्टम में दो ऐप्स स्क्रीन का 90 प्रतिशत हिस्सा लेते हैं, जबकि तीसरा ऐप शेष 10 प्रतिशत में नजर आता है। छोटी विंडो पर एक आसान टैप इसे फोकस में लाता है, जिससे लेआउट आसानी से बदल जाता है। ऐसा लग रहा है कि गूगल एंड्रॉयड 16 में एक समान फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।
एंड्रॉइड 16 DP2 में देखा गया कोड एक इन-डेवलपमेंट फ्लेक्सिबिलिटी स्प्लिट-स्क्रीन मोड का खुलासा करता है। एंड्रॉइड अथॉरिटी के मिशाल रहमान इस फीचर को अपने पिक्सल डिवाइस पर उपयोग करने में कामयाब रहे। हालांकि, उन्होंने साफ किया है कि यह अभी तैयार नहीं है और वर्तमान में ऐप्स को ठीक से स्प्लिट नहीं करता है।
Google अभी भी इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है और यह साफ नहीं है कि यह फाइलन Android 16 रिलीज के लिए तैयार होगा या नहीं। अगर समय पर पूरा हो जाता है तो इसे सभी एंड्रॉइड फोन और टैबलेट पर पेश किया जा सकता है। सैमसंग जैसी कंपनियां खासतौर पर अपने बुक स्टाइल फोल्डेबल के लिए इन फीचर का उपयोग कर सकते हैं। एंड्रॉइड 16 के इस साल की पहली छमाही में प्लेटफॉर्म स्टेबिलिटी तक पहुंचने सकता है और साल के आखिर में फाइनल तौर पर पेश हो सकता है। अगर इस फीचर को फाइनल दिया जाता है तो यूजर्स इसे मैन्युफैक्चरर अपडेट के जरिए पा सकते हैं।