आंध्र प्रदेश सरकार की महिलाओं को 'Work From Home' सुविधा देने की प्लानिंग!

पोस्ट में आगे बताया गया कि कैसे COVID-19 महामारी के कारण वर्किंग कल्चर बदला, जिससे रिमोट वर्क, को-वर्किंग लोकेशन (CWS) और नेबरहुड वर्कस्पेस (NWS) को बढ़ावा मिला।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 15 फरवरी 2025 08:40 IST
ख़ास बातें
  • आंध्र प्रदेश रोजाना दफ्तर जाने वालों के लिए एक खुशखबरी प्लान कर रहा है
  • बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस के लिए वर्क फ्रॉम होम दिए जाने की प्लानिंग
  • विशेष रूप से महिलाओं के लिए बनाई जा रही है 'वर्क फ्रॉम होम' की योजना

आंध्र प्रदेश में महिलाओं के लिए 'वर्क फ्रॉम होम' कल्चर को बढ़ावा देने की योजना बनाई जा रही है।

Photo Credit: Unsplash

आंध्र प्रदेश सरकार रोजाना दफ्तर जाने वालों के लिए एक खुशखबरी प्लान कर रही है। प्रदेश मुख्यमंत्री ने बताया है कि प्रोफेशनल्स के लिए बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस सुनिश्चित करने के लिए, विशेष रूप से महिलाओं के लिए 'वर्क फ्रॉम होम' कल्चर को बढ़ावा देने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने X पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। श्री चंद्रबाबू नायडू ने पोस्ट में लिखा, "आंध्र प्रदेश बड़े पैमाने पर "वर्क फ्रॉम होम" की योजना बना रहा है, खासकर महिलाओं के लिए। सबसे पहले, मैं विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर एसटीईएम में सभी महिलाओं और लड़कियों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। आज, हम उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं और उन्हें इन क्षेत्रों में विकास के अवसरों तक समान और पूर्ण पहुंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे बताया कि कैसे COVID-19 महामारी के कारण वर्किंग कल्चर बदला, जिससे रिमोट वर्क, को-वर्किंग लोकेशन (CWS) और नेबरहुड वर्कस्पेस (NWS) को बढ़ावा मिला। पोस्ट कहता है, "अब, शीर्षक पर लौटते हैं - जैसा कि हम जानते हैं, कोविड​​​​-19 महामारी के दौरान कार्य परिदृश्य में बदलाव आया। बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी आसानी से उपलब्ध होने के साथ, 'वर्क फ्रॉम होम' को प्रमुखता मिली। दूरस्थ कार्य, सह-कार्य स्थान (सीडब्ल्यूएस) और नेबरहुड वर्कस्पेस (एनडब्ल्यूएस) जैसी अवधारणाएं व्यवसायों और कर्मचारियों को लचीला, उत्पादक कार्य वातावरण बनाने के लिए समान रूप से सशक्त बना सकती हैं।"
 

उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश अपनी IT और GCC पॉलिसी 4.0 के जरिए इस प्रवृत्ति का लाभ उठा रहा है। सरकार स्थानीय रोजगार के अवसर पैदा करने में आईटी और जीसीसी फर्मों का समर्थन करते हुए शहरों, कस्बों और मंडलों में आईटी ऑफिस स्पेस डेवलपमेंट के लिए डेवलपर्स को इंसेंटिव दे रही है।

अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, "मुझे विश्वास है कि ये पहल वर्कफोर्स की अधिक भागीदारी को बढ़ावा देगी, खासतौर पर महिला पेशेवरों की, जो फ्लैक्सिबल रिमोट/हाइब्रिड वर्क ऑप्शन के जरिए लाभान्वित होंगी।"

निश्चित तौर पर यह उन लोगों को बहुत मदद करेगा, जो किसी कारण से रोजाना ऑफिस नहीं जा सकते या जो अपने ऑफिस से बहुत दूर रहते हैं और रोजाना घंटों केवल ट्रैफिक के बीच गुजारते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 25 हजार से भी सस्ता मिल रहा बड़ी डिस्प्ले वाला ये लेटेस्ट iPhone, जानें कैसे मिलेंगे फायदे
#ताज़ा ख़बरें
  1. कबूतरों में लगा दी चिप! ड्रोन की तरह होंगे रिमोट से कंट्रोल
  2. अमेरिका के स्मार्टफोन मार्केट में भारत की बढ़ी ताकत, टैरिफ के बावजूद एक्सपोर्ट हुआ तिगुना
  3. Xiaomi ने हल्का वैक्यूम क्लीनर किया लॉन्च, 40 की मिनट लगातार क्लीनिंग, जानें कीमत
  4. जमा देने वाली –20°C ठंड में भी चलता है! DOOGEE ने लॉन्च किया 200MP कैमरा, 20500mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
  5. OnePlus Ace 6T फोन 8000mAh बैटरी और 16GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
  6. Dyson HushJet Purifier Compact: एडवांस फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी वाला एयर प्यूरीफायर भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  7. पंजाब में हुआ अनोखा चैलेंज: बिना मोबाइल बैठना था 31 घंटे, 55 लोगों ने लिया हिस्सा, केवल...
  8. स्मार्टफोन्स में प्री-इंस्टॉल्ड नहीं होगा Sanchar Saathi ऐप, सरकार ने वापस लिया ऑर्डर
  9. स्पैम कॉल्स करने वाली 318 कंपनियां ब्लैकलिस्ट, TRAI की यूजर्स से नंबर रिपोर्ट करने की मांग
  10. iPhone 17e: लॉन्च होगा सस्ता iPhone, धांसू कैमरा, A19 चिप जैसे फीचर्स हुए लीक!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.