ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) पर सेल का आयोजन हो रहा है। जहां फ्लिपकार्ट पर प्लस मेंबर्स के लिए आज से बिग सेविंग डेज (Big Saving Days) सेल शुरू हो गई है और अन्य यूजर्स के लिए कल यानी कि 3 मई से शुरू होकर 8 मई तक चलेगी। अगर अमेजन की बात करें तो अमेजन समर सेल (Amazon Summer Sale) 4 मई से शुरू होगी और कब तक रहेगी इसकी कोई जानकारी नहीं है। इन दोनों सेल के दौरान आप लेटेस्ट स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, होम एप्लायंसेज जैसे फ्रिज, एसी और ईयरबड्स आदि समेत अन्य गैजेट्स को डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि अमेजन और फ्लिपकार्ट में से कौन सी वेबसाइट अपने यूजर्स को अधिक बैंक ऑफर्स और लाभ प्रदान कर रही है।
अमेजन समर सेल (Amazon Summer Sale) में बैंक ऑफर
बैंक ऑफर के तौर पर
अमेजन समर सेल में ग्राहक ICICI बैंक, Kotak बैंक और RBL क्रेडिट/डेबिट कार्ड, क्रेडिट/डेबिट ईएमआई ट्रांजेक्शन पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट से बचत कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को डेबिट और क्रेडिट कार्ड और बजाज फिनसर्व पर नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ मिलेगा। ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के साथ अन्य प्रमुख क्रेडिट/डेबिट कार्ड से शानदार लाभ भी ले सकते हैं।
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल (Flipkart Axis Bank Card)
बैंक ऑफर की बात की जाए तो
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में SBI क्रेडिट कार्ड ग्राहक क्रेडिट कार्ड या ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। SBI क्रेडिट कार्ड ग्राहक क्रेडिट कार्ड या ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में Flipkart Axis Bank Card के जरिए भुगतान पर 5 प्रतिशत का अनलिमिटेड कैशबैक पा सकते हैं। ग्राहक अपने पुरानी या मौजूदा डिवाइस को एक्सेंज करने पर भी कीमत कीमत छूट पा सकते हैं।
अगर आप फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर हैं तो आज ही सेल की शुरुआत में अपने लिए खरीदारी कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकते हैं, वहीं सामान्य यूजर्स के लिए कल से फायदे का सौदा शुरू होगा। अगर आप अमेजन सेल का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए यह 4 मई को शुरू होने वाली है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।