भारत में त्यौहारी ऑनलाइन सेल टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट खरीदने का सबसे सही वक्त होता है। हमने आपके लिए अमेज़न, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर मिल रहे बेहतरीन ऑफर ढूंढ निकाले हैं। आप हेडफोन, लैपटॉप, स्पीकर, गेमिंग कंसोल और अन्य प्रोडक्ट पर मिल रही छूट को चूकना नहीं चाहेंगे।
1. बोस क्वाइटकंफर्ट 25 नॉयज कैंसिलिंग हेडफोनबोस के प्रोडक्ट पर आम तौर पर छूट नहीं मिलती। अगर आपको छूट मिले तो उसे खरीदना का मौका नहीं चूकें। अमेज़न सेल में लाइटनिंग डील के तौर पर बोस क्वाइटकंफर्ट 25 अकाउस्टिक नॉयज कैसलिंग हेडफोन 17,640 रुपये में मिल रहा है। इसकी एमआरपी 25,200 रुपये है।
कीमत: 17,640 रुपये (एमआरपी 25,200 रुपये)
लिंकः अमेज़न2. कैनन ईओएस 7डी मार्क IIकैनन ईओएस 7डी मार्क II प्रोफेशनल डीएसएलआर कैमरा अमेज़न सेल में 1,21,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी एमआरपी 1,50,795 रुपये है। यही कैमरा सेल के पहले दिन 6,000 रुपये और महंगा था।
कीमत: 1,27,999 (एमआरपी 1,50,795 रुपये)
लिंक: अमेज़न3. माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 4अगर आप बहुत दिनों से सर्फेस प्रो 4 को खरीदने को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं, तो यह बिल्कुल सही वक्त है। इसका 128 जीबी वेरिएंट 58,890 रुपये (एमआरपी 81,599 रुपये) में मिल रहा है। सर्फेस प्रो 4 में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ इंटल कोर एम प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम मौजूद है। इसमें 12.3 इंच का डिस्प्ले है और यह आउट ऑफ बॉक्स विंडोज 10 पर चलता है।
कीमतः 58,890 रुपये (एमआरपी 81,599 रुपये)
लिंक: अमेज़न4. टीसीएल 55 इंच 4के स्मार्ट एलईडी टीवीअगर आप इस साल बड़े स्क्रीन वाला टेलीविज़न खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको टीसीएल 55 इंच 4के स्मार्ट एलईडी टीवी का सुझाव देंगे। अमेज़न सेल के दौरान यह टेलीविज़न सेट 45,990 रुपये (एमआरपी 48,990 रुपये) में मिल रहा है।
कीमतः 45,990 रुपये (एमआरपी 48,990 रुपये)
लिंकः अमेज़न5. फिटबिट चार्ज 2हाल ही लॉन्च किए गए फिटबिट चार्ज 2 पर अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में छूट मिल रही है। अमेज़न सेल में यह 11,999 रुपये (एमआरपी 14,999 रुपये) में मिल रहा है। चार्ज 2 बैंड फर्स्ट जेनरेशन चार्ज एक्टिविटी ट्रैकर का बेहतर वर्ज़न है।
कीमतः 11,999 रुपये (एमआरपी 14,999 रुपये)
लिंक: अमेज़न6. मी पावर बैंकमी के लोकप्रिय 10000 एमएएच और 20000 एमएएच पावर बैंक अब तक की सबसे सस्ती कीमत में उपलब्ध हैं। ये क्रमशः 899 (एमआरपी 1,299 रुपये) रुपये और 1899 रुपये (एमआरपी 2,499 रुपये) में अमेज़न सेल में मिल रहे हैं। कीमत को देखते हुए इंतजार करना गलत फैसला साबित हो सकता है।
कीमतः 899 रुपये और 1,899 रुपये
लिंक: अमेज़न7. एक्सबॉक्स वन टीबी बंडलआप एक्सबॉक्स 1 टीबी कंसोल के साथ तीन मुफ्त गेम बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। सेल के दौरान यह 24,999 रुपये (एमआरपी 39,990 रुपये) में उपलब्ध है। आप एसबीआई कार्ड इस्तेमाल करके 1,750 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।
कीमत: 24,999 रुपये (एमआरपी 39,990 रुपये)
लिंकः फ्लिपकार्ट8. एचपी डेस्कजेट इंक एडवांटेज 3835आपको नए प्रिंटर की तलाश है? एचपी डेस्कजेट इंक एडवांटेज 3834 ऑल-इन-वन प्रिंटर 4,999 रुपये में मिल रहा है जबकि आम तौर पर पर यह फ्लिपकार्ट पर 8,871 रुपये में मिलता है। इस प्रिंटर से आप प्रीटिंग, ज़ेरक्स और स्कैनिंग का काम कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इस प्रिंटर के कार्टिज़ेज की कीमत बहुत ज्यादा नहीं है।
कीमत: 4,999 रुपये (एमआरपी 8,871 रुपये)
लिंक: फ्लिपकार्ट9. कैनन पिक्स्मा एमजी2470 प्रिंटरकैनन पिक्स्मा एमजी2470 प्रिंटर मात्र 1,999 रुपये (एमआरपी 3,995 रुपये) में मिल रहा है। अगर आप बेहद ही सस्ते ऑल-इन-वन प्रिंटर की तलाश में हैं तो यह बेहतरीन मौका है। एसबीआई कार्ड इस्तेमाल करके आप 199 रुपये की अतिरिक्त छूट हासिल कर पाएंगे। आप पिक्स्मा एमजी2470 प्रिंटर से प्रिंट, स्कैन और कॉपी कर पाएंगे। इस कीमत में यह घर या छोटे से दफ्तर के लिए बेहतरीन विकल्प है।
कीमतः 1,999 रुपये (एमआरपी 3,995 रुपये)
लिंक: फ्लिपकार्ट10. ऐप्पल आईफोन 5एस 16 जीबीसस्ते दाम में पुराने आईफोन खरीदना का सही मौका दिवाली ही होता है। फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर आईफोन 5एस के 16 जीबी वेरिएंट को 18,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके 15,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।
कीमत: 18,599 रुपये
लिंकः फ्लिपकार्ट11. ऐप्पल आईफोन 6एसफ्लिपकार्ट वेबसाइट पर आईफोन 6एस का 16 जीबी वेरिएंट 37,990 रुपये में मिल रहा है। यह इस हैंडसेट का अब तक का सबसे सस्ता दाम है। अगर आप पुराने फोन को एक्सचेंज करने में कामयाब रहे और एसबीआई कार्ड के साथ इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाए तो यह एक बेहतरीन विकल्प है।
कीमत: 37,990 रुपये
लिंकः फ्लिपकार्ट12. प्रोटॉनिक्स सबलाइम II पोर्टेबल स्पीकरस्नैपडील अनबॉक्स दिवाली सेल के दौरान प्रोटॉनिक्स सबलाइम II पोर्टेबल स्पीकर 1,999 रुपये में मिल रहा है। इस कीमत में यह स्पीकर कई फंक्शन के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ सपोर्ट, एफएम रेडियो, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और ओटीजी कनेक्टिविटी विकल्प मौजूद हैं। और स्पीकर की आवाज़ भी अच्छी है।
कीमतः 1,999 रुपये (एमआरपी 3,299 रुपये)
लिंकः स्नैपडील13. लेईको ले मैक्स 2अगर आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर चलने वाली सस्ते फोन की तलाश है तो लेईको ले मैक्स 2 आपकी सेवा में हाजिर है। सेल के दौरान यह 17,999 रुपये में मिलेगा। वैसे, इसकी आम कीमत 22,999 रुपये है। इस फोन के साथ भी एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है। आप 16,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। रिव्यू में हमने पाया था कि ले मैक्स 2 के डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन बेहतरीन है। कैमरा, बैटरी लाइफ, सीडीएलए ऑडियो और स्ट्रीमिंग सर्विस फोन के पक्ष में जाते हैं।
कीमत: 17,999 रुपये (एमआरपी 22,999 रुपये)
लिंकः स्नैपडील14. डेल इंस्पायरॉन 3558 लैपटॉपअगर आप 25000 रुपये में लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो डेल इंस्पायरॉन 3558 लैपटॉप आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। यह स्नैपडील सेल में 26,799 रुपये (एमआरपी 31,331 रुपये) में मिल रहा है। यह 15.6 इंच डिस्प्ले वाला लैपटॉप है और इसमें फिफ्थ जेनरेशन कोर आई3 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। आपको 1 टीबी का हार्डड्राइव भी मिलेगा।
कीमतः 26,799 रुपये (एमआरपी 31,331 रुपये)
लिंकः स्नैपडील