Amazon Prime Lite भारत में लॉन्च हो गया है। जो यूजर सस्ती कीमत में एमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन (Amazon Prime Subscription) जैसे फायदे चाहते हैं, यह नया प्लान उन्हीं के लिए लॉन्च किया गया है। कंपनी ने साल की शुरुआत में Prime Lite की टेस्टिंग शुरू कर दी थी। अब यह सभी कस्टमर्स के लिए उपलब्ध हो गया है। प्लान में कस्टमर को 2 दिन के भीतर बिना एक्स्ट्रा चार्ज के डिलीवरी दी जाती है। साथ ही Prime Video कंटेंट का एक्सेस भी इसमें शामिल है, लेकिन कुछ पाबंदियों के साथ। आइए जानते हैं प्लान के डिटेल्स।
ई-कॉमर्स दिग्गज
Amazon ने एमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन (Amazon Prime Subscription) का सस्ता विकल्प Prime Lite पेश कर दिया है। इसमें फास्ट फ्री डिलीवरी, Prime Video जैसे बेनिफिट शामिल हैं जैसे कि Amazon Prime में मिलते हैं। लेकिन फर्क इतना है कि Amazon Prime में जहां 1 दिन में डिलीवरी कंपनी देती है, Prime Lite में यह समय 2 दिन का है। लेकिन Amazon Music, Amazon Gaming, और Prime Reading नए Prime Lite प्लान में शामिल नहीं किए गए हैं।
Amazon Prime Lite subscription price in India
एमेजॉन प्राइम लाइट की भारत में कीमत (Amazon Prime Lite price in India) 999 रुपये है जिसमें इसका 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है। जबकि रेगुलर प्राइम प्लान की कीमत 1499 रुपये है। यानि कि 500 रुपये सस्ते में यह प्लान लगभग वैसे ही बेनिफिट देता है।
Prime Lite plan के लिए Amazon app के माध्यम से साइनअप किया जा सकता है जो कि iOS और Android, दोनों पर उपलब्ध है। इसके लिए यूजर ,
Amazon India वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Amazon Prime Lite subscription benefits
Amazon Prime Lite प्लान में डिलीवरी का अधिकतम समय 2 दिन रखा गया है। जबकि रेगुलर प्लान में यह समय 1 दिन का, या उसी दिन का रखा गया है। Prime Lite में प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। लेकिन यहां कुछ लिमिट सेट कर दी गई है। इस प्लान के तहत केवल दो डिवाइसेज पर यह एक्सेस किया जा सकता है, और कंटेंट HD क्वालिटी तक ही देखा जा सकता है। जबकि रेगुलर प्लान में यूजर योग्य डिवाइस पर Ultra-HD HDR कंटेंट देख सकता है।
प्राइम लाइट के साथ यूजर को कंटेंट स्ट्रीमिंग में विज्ञापन भी दिखाए जाएंगे। कंपनी कितने एड दिखाएगी और कितने समय के लिए दिखाएगी, अभी इसकी डिटेल्स शेयर नहीं की गई हैं। प्लान में आप वेब ब्राउजर के माध्यम से कंटेंट एक्सेस नहीं कर पाएंगे, बल्कि यूजर को ऐप के माध्यम से कंटेंट स्ट्रीम करने की सुविधा होगी। प्लान
Jio Cinema को टक्कर दे सकता है, ऐसा कहा जा रहा है।