Amazon घर आकर ले रहा है 2 हजार के नोट, बैंक जाने का झंझट नहीं, बस ये करना होगा

RBI अपनी 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत 30 सितंबर, 2023 तक 2,000 रुपये के नोट वापस ले रहा है।

Amazon घर आकर ले रहा है 2 हजार के नोट, बैंक जाने का झंझट नहीं, बस ये करना होगा

Amazon Pay की इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपको ऐप पर अपना KYC पूरा करना होगा

ख़ास बातें
  • यूजर्स कैश-ऑन-डिलीवरी ऑर्डर के दौरान इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं
  • ऑर्डर लाने वाले डिलीवरी एजेंट को दे सकते हैं कैश
  • कैश कुछ ही मिनटों में अमेजन पे बैलेंस में जमा कर दिया जाएगा
विज्ञापन
मई में रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की था और इन्हें बैंक में वापस जमा कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। केंद्रीय बैंक द्वारा 2 हजार रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान होने के साथ ही लोगों ने बैंकों के चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, लोगों की सहूलियत के लिए अब, Amazon Pay ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसमें लोग घर बैठे अमेजन डिलीवरी एजेंट को 2,000 रुपये के नोट दे सकते हैं और उतना पैसा उनके अमेजन पे वॉलेट में जोड़ दिया जाएगा।

Amazon Pay के अनुसार, यूजर्स उनके आने वाले कैश-ऑन-डिलीवरी ऑर्डर के दौरान अमेजन डिलीवरी एजेंट को 2,000 रुपये के नोट सौंप सकते हैं। Amazon Pay की 'कैश लोड एट डोरस्टेप' सर्विस के साथ, जिन लोगों की अमेजन पे के लिए KYC हो चुकी हैं, वे उनके अपकमिंग कैश-ऑन-डिलीवरी ऑर्डर के दौरान अपने Amazon Pay बैलेंस में लोड करने के लिए डिलीवरी एजेंट को 2,000 रुपये के नोट के रूप में अतिरिक्त कैश दे सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक बचे हुए कैश को भी अमेजन पे बैलेंस में बदल सकते हैं। 

ई-कॉमर्स दिग्गज का कहना है कि ग्राहक 2,000 रुपये के नोट सहित प्रति माह 50,000 तक कैश जमा कर सकते हैं। 

इस मौके पर अमेजन पे इंडिया के पूर्णकालिक निदेशक, विकास बंसल ने कहा, “दरवाजे पर डिलीवरी एजेंटों को कैश सौंपे जाने के साथ आपके अमेजन पे बैलेंस को टॉप अप करने की सुविधा भारत में फुल KYC ग्राहकों के लिए उपलब्ध हमारी अनूठी सेवाओं में से एक है।"

बता दें कि RBI अपनी 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत 30 सितंबर, 2023 तक 2,000 रुपये के नोट वापस ले रहा है।
 

कैसे उठाएं इस सुविधा का लाभ?

अमेजन पे के अनुसार, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अमेजन ऐप पर वीडियो KYC पूरा करना होगा, जिसमें लगभग 5-10 मिनट का समय लगता है। केवाईसी के पूरा होने के बाद, अपने अगले कैश-ऑन-डिलीवरी ऑर्डर के दौरान आप आसानी से करेंसी नोट डिलीवरी एजेंट को सौंप सकते हैं। 

अपडेटेड बैलेंस कुछ ही समय बाद ग्राहक के अमेजन पे बैलेंस में दिखना शुरू हो जाएगा। इसके बाद, ग्राहक एक मिनट के अंदर अपने बैलेंस अकाउंट पर एक यूपीआई हैंडल बना सकते हैं और किसी को भी, कहीं भी भुगतान करना शुरू कर सकते हैं। ग्राहक दुकानों में किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन कर भुगतान कर सकते हैं या किसी भी फोन नंबर को पैसे भेज सकते हैं। इसके अलावा, बैलेंस का इस्तेमाल ऑनलाइन ऐप्स में अमेजन पे को पेमेंट ऑप्शन चुनकर भी किया जा सकता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. IIT मद्रास का स्टार्ट-अप बना रहा 'इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी'! आनंद महिंद्रा ने जमकर की तारीफ
  2. Honor 200 Pro के रेंडर लीक, 50MP ट्रिपल कैमरा, 100W चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च!
  3. पृथ्वी से 9 गुना भारी 'महा-पृथ्वी' मिली! यहां 18 घंटे का है एक दिन
  4. Realme GT 6T फोन भारत में 8GB रैम, 100W चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च! प्राइस लीक
  5. Oppo Pad 3 टैबलेट में होगी 16GB रैम, 3K डिस्प्ले, 67W चार्जिंग!
  6. Meizu 21 Note फोन 16GB रैम, 5500mAh बैटरी के साथ 16 मई को होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  7. भारत के स्मार्टफोन मार्केट में टॉप पर Vivo, प्रीमियम सेगमेंट में Apple का पहला स्थान
  8. KKR vs MI Live: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस IPL मैच आज, यहां देखें फ्री!
  9. OnePlus Nord CE 4 Lite फोन IMDA लिस्टिंग में स्पॉट, स्पेसिफिकेशंस का खुलासा!
  10. Infinix GT 20 Pro गेमिंग फोन, GT Book गेमिंग लैपटॉप भारत में 21 मई को होंगे लॉन्च!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »